NHRC ने जहरीली शराब से मौत मामले में तमिलनाडु सरकार को भेजा नोटिस

0
7
NHRC
NHRC

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने जहरीली शराब से मौत मामले में तमिलनाडु सरकार को नोटिस भेजा है।दरअसल बीते शुक्रवार को तमिलनाडु के विल्लुपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत की जानकारी सामने आई थी। मामले में कुछ लोग अस्पताल में भी भर्ती हैं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का कहना है कि यह लोगों के जीवन के अधिकार का उल्लंघन है। जाहिर है, राज्य सरकार अवैध/नकली शराब की बिक्री और खपत पर रोक लगाने में विफल रही है। आयोग ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

इसमें पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी की स्थिति, पीड़ितों का चिकित्सा उपचार और पीड़ित परिवारों को दिया गया मुआवजा के बारे में बताने को कहा गया है। आयोग ने जिम्मेदार दोषी अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी मांगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here