आज पूरे देश में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर पूरे देश को ईद-उल- जुहा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारा समाज सद्भाव, भाईचारे और एकता से आगे की ओर बढ़ेगा। उन्होनें इस ट्वीट में सद्भाव, भाईचारे और एकता पर खासा जोर दिया है।

इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर विशेष रूप से बधाई देते हुए कहा कि भारत और विदेशों में रहने वाले सभी मुस्लिम भाईयों और बहनों को नमस्कार। अपने शुभकामना संदेश में त्योहार के महत्व को समझाते हुए राष्ट्रपति  ने कहा, ‘हमें विश्वास, त्याग और सेवा की भावना में खुद को समर्पित कर देना चाहिए साथ ही साथ अपनी खुशियां उनसे शेयर कीजिए जिसकी उनको सख्त जरूरत है।’

हालांकि इस त्योहार की मूल मान्यता कुर्बानी है। इस दिन लोग बकरे की खरीददारी कर उसका व्यंजन बनाते हैं और लोगों को दावत पर आमंत्रित कर एक दूसरे को बकरीद की बधाईयां देते हैं। बकरीद के इस मौके पर बॉलिवुड के कई सितारों ने भी बधाईयां दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here