Assembly Elections 2023: त्रिपुरा में 16 तो मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान; 2 मार्च को होगी मतगणना

0
78
Assembly Elections 2023
Assembly Elections 2023

Assembly Elections 2023: चुनाव आयोग ने त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। त्रिपुरा की सभी सीटों पर एक ही चरण में 16 फरवरी को मतदान होगा। मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा। तीनों राज्यों में दो मार्च को वोटों की गिनती होगी।

download 2023 01 18T160023.901
Assembly Elections 2023

तीनों राज्यों में मार्च में खत्म हो रहा है कार्यकाल

60-60 सीटों वाली तीनों विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमश: 12, 15 और 22 मार्च को खत्म हो रहा है। तीनों राज्यों में 2.28 लाख नए मतदाता मतदान के पात्र हैं। पिछले हफ्ते, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्तों अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए तीन पूर्वोत्तर राज्यों का दौरा किया था। बोर्ड परीक्षाओं और सुरक्षा बलों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए तीनों राज्यों के चुनाव कार्यक्रम तैयार किए गए थे।

बता दें कि भाजपा त्रिपुरा में सत्ता में है और नागालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के साथ सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है। राजीव कुमार ने कहा कि तीन राज्यों में कुल 62.8 लाख मतदाता अपना वोट डालेंगे, जिसमें लगभग 2.8 लाख नए मतदाता शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here