Bitcoin की कीमत में 21 फीसदी का उछाल, जानें अन्य क्रिप्टोकरेंसी का मार्केट अपडेट

Ethereum में पिछले सात दिनों में 18.15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

0
94
Crypto Market News
Crypto Market News

Crypto Market Update: क्रिप्टो मार्केट में लगातार बढ़ोतरी और सुस्ती का दौर जारी है। Bitcoin अपने निवेशकों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है। इसमें पिछले सात दिनों में 21.90 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 0.31 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 21,246.21 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है और अभी ग्रीन जोन में है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 409,397,234,460 डॉलर है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

Crypto Market Update: इस जोन में हैं Ethereum, Tether और BNB

Ethereum में पिछले सात दिनों में 18.15 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। इसमें पिछले 24 घंटे में 0.51 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 1,576.00 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। फिलहाल यह ग्रीन जोन में है और इसका मार्केट कैप अभी 192,887,465,682 डॉलर है। Tether अभी 1 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप 66,495,869,006 डॉलर है। पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 0.00 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है वहीं पिछले 24 घंटे में इसमें 0.01 फीसदी का उछाल आया है। यह भी अभी ग्रीन जोन में है।

अब बात करते हैं BNB की। इसमें पिछले सात दिनों में 8 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में इसमें 0.60 फीसदी की सुस्ती भी आई है। इसका अभी का मार्केट प्राइस 300.05 डॉलर है और इसका मार्केट कैप फिलहाल 47,391,088,704 डॉलर है। फिलहाल यह ग्रीन जोन में है।

Crypto Market Update
Crypto Market Update

XRP, Dogecoin और Cardano का हाल

XRP में पिछले 24 घंटे में 0.97 फीसदी की कमी देखी जा रही है। हालांकि, पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 6.53 फीसदी का उछाल आया है। अभी यह 0.3867 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 19,612,547,043 डॉलर है। बात अब Dogecoin की। इसमें पिछले सात दिनों में 11.70 फीसदी का उछाल आया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में इसमें 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी इसका मार्केट प्राइस 0.08599 डॉलर है और इसका मार्केट कैप 11,413,484,453 डॉलर है।
Cardano में पिछले 24 घंटे में 1.41 फीसदी की कमी आई है वहीं, पिछले सात दिनों में इसकी कीमत में 10.17 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। अभी यह 0.3468 डॉलर पर अपना कारोबार कर रहा है। इसका मार्केट कैप फिलहाल 11,984,286,002 डॉलर है।

यह भी पढ़ेंः

Karnataka में Climate Change का असर, गिरते जलस्‍तर में यूरेनियम की बढ़ती मात्रा ने बढ़ाई चिंता!

AAP विधायक ने दिल्ली विधानसभा में लहराई नोटों की गड्डी, कहा- BJP ने खरीदने की कोशिश की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here