यूपी में रेल हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे। उत्तर प्रदेश में मानिकपुर रेलवे स्टेशन के निकट आज तड़के वास्को-डि-गामा पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए। चित्रकूट डीएम शिवाकांत की मानें तो इस हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।

बता दें कि आज सुबह तड़के चार बजे के करीब बांदा जिले के चित्रकूट के पास पटना जा रही 12741 वास्को-डि-गामा एक्सप्रेस सुबह चार बजकर अठारह मिनट पर जैसे ही मानिकपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 से होकर गुजरी, इसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गये। खबरों के मुताबिक इसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल रेलवे ने बचाव राहत कार्य जारी कर दिया है।

रेल मंत्रालय हादसे में मरनेवालों के परिवार को 5 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपये और घायलों को पचास हजार रुपये का मुआवजा देगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।

हालांकि ये शुरुआती जानकारी है, बताया जा रहा है कि आगे आंकड़े और भी बढ़ सकते हैं। घायलों और मरने वालों की संख्या को लेकर अब तक कोई भी सरकारी आंकड़ा जारी नहीं हुआ है। इलाहाबाद से मेडिकल टीम रवाना हो गई है। साथ ही मेडिकल वैन को रवाना किया गया है। ट्रेन गोवा से पटना जा रही थी

गोयल ने ट्वीट कर कहा, ‘राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के मानिकपुर में वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।’

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल दुर्घटना में यात्रियों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल यात्रियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए अधिकारियों को उनके समुचित एवं त्वरित उपचार के निर्देश भी दिए।

हादसे के बाद उत्तर मध्य रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- इलाहाबाद: 0532-1072, 0532-2408149, 0532-2408128; मिर्जापुर: 05442-1072, 05442-220095, 05442-220096; चुनार: 05443-1072, 05443-222487, 05443-222137

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here