Earthquake In India: तड़के सुबह भूकंप के झटके से कांपी Uttarakhand की धरती, जानिए क्या रही तीव्रता..

0
417

Earthquake In India: पहाड़ी राज्‍य Uttarakhand में शनिवार तड़के को 4.1 तीव्रता का भूकंप आया है। हालांकि अब तक मिली जानकारी के अनुसार, किसी के नुकसान या जनहानि की कोई खबर नहीं है। तड़के सुबह उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। उत्तरकाशी में सुबह करीब पांच बजकर तीन मिनट पर भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की गहराई 28 किमी दर्ज की गई थी।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने नोट किया,”भूकंप का मेग्नीट्यूड 4.1 रहा, 12-02-2022 को 05:03:34 IST पर आया, अक्षांश: 30.72 और लंबा: 78.85, गहराई: 28 किमी, स्थान: उत्तरकाशी, उत्तराखंड के 39 किमी ई पर हुआ।”

Earthquake In India: गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में आया था भूकंप

गुरुवार यानि 10 फरवरी को Jammu and Kashmir में रिक्टर पैमाने पर 3.8 तीव्रता का भूकंप आया था। एक सप्ताह के भीतर केंद्र शासित प्रदेश में यह दूसरा भूकंप था। उसी क्षेत्र में 5 फरवरी को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था।

Earthquake in Noida and Kashmir

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here