उत्तराखंड सरकार की आज हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने कई अहम् फैसले लिए। बैठक के दौरान कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को मंजूरी देते हुए इसे 1 जून से प्रदेश में लागू करने की घोषणा की। आबकारी नीति मंजूरी के दौरान टैक्स में 10 से 15 फीसदी बढ़ोत्तरी पर मुहर लगी, जिसके बाद प्रदेश में शराब महंगी हो जाएंगी। वहीं देहरादून, यूएस नगर, नैनीताल और हरिद्वार को छोड़कर बाकी सभी जिलों में शराब की दुकान खुलने और बंद होने का समय दोपहर 12 बजे से शाम छह बजे तक होगा। इसी नीति के तहत शराब पर एक फीसदी सेस सामाजिक सुरक्षा पर खर्च के लिए वूसला जाएगा और एक फीसदी सेस सड़क सुरक्षा अर्जित आय के लिए वसूला जाएगा। बैठक के दौरान बताया गया कि इस वर्ष राजस्व का लक्ष्य 2310 करोड़ रुपए रखा गया है। जबकी पिछले साल यह लक्ष्य 1905 करोड़ था।

04उधर, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सचिवालय में अधिकारियों,कर्मचारियों समेत अन्य बाहरी व्यक्तियों के पहचान के लिए नई व्यवस्था लागू की जाएगी। जिसमें पहचान के लिए अफसरों और कर्मचारियों को अलग-अलग  रंग की डोरी में आईकार्ड जारी किये जायेंगे।

जानें किसके लिए कौन सा रंग-

  • सचिवालय में अधिकारियों समेत बाहरी व्यक्ति की पहचान को लेकर नई व्यवस्था लागू होगी।
  • पत्रकारों को भी पहनना होगा आईकार्ड।
  • अनुसचिव उपसचिव और सयुंक्त सचिव पहनेंगे नीले रंग की डोरी वाले आईकार्ड।
  • कम्प्यूटर ऑपरेटर, समीक्षा अधिकारी हरी डोरी में पहनेंगे आईकार्ड।
  • पीआरडी और होमगार्ड कर्मी बैगनी रंग की डोरी में पहनेंगे आईकार्ड।
  • अपर सचिव और सचिवों के लिए सफेद रंग की डोरी निर्धारित।
  • एसओ, पीएस संवर्ग के कर्मचारी केसरिया रंग की डोरी में पहनेंगे आईकार्ड।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here