शिवसेना ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राम मंदिर बनने में हो रही देरी पर सवाल उठाए हैं। ‘आप उन देशों की यात्रा करने जाते हैं जिन्हें हमने भूगोल की किताबों में भी नहीं देखा है।’ ठाकरे ने विजयादशमी रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं 25 नवंबर को अयोध्या जाऊंगा और प्रधानमंत्री मोदी से यह सवाल करूंगा।’

ठाकरे ने रैली में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो ये समझते हैं कि हिंदुत्‍व का मुद्दा मर गया उन्हें बता दें कि यह आज भी जिंदा है। दुख इस बात का है कि आज तक राम मंदिर का निर्माण नहीं हुआ। राम मंदिर मसले को लेकर बीजेपी पर दबाव बढ़ रहा है। इससे पहले आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने विजयादशमी स्पीच में कहा कि केंद्र को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाना चाहिए।

2019 के लोकसभा चुनावों से कुछ महीने पहले सेंट्रल मुंबई में दशहरा रैली में ठाकरे ने कहा, ‘अब देश में 2014 की तरह लहर नहीं है।’ आपको बता दें कि बीजेपी ने 2014 में अपनी चुनावी सफलता का श्रेय मोदी लहर को दिया था। ठाकरे ने शिवसेना के वर्करों को चुनावों के लिए तैयार रहने को भी कहा है। केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की अगुआई वाली सरकारों में शामिल NDA के सबसे पुराने घटक दल ने इस साल की शुरुआत में भविष्य में अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। रैली में उन्होंने कहा, ‘मैं मंदिर निर्माण में कथित देरी पर पीएम से सवाल पूछना चाहूंगा। हम प्रधानमंत्री के दुश्मन नहीं हैं लेकिन हमें लोगों की भावनाओं के साथ नहीं खेलना चाहिए।’

वहीं देशभर में चल रहे #MeToo अभियान को लेकर भी उद्धव ठाकरे ने अपनी बात रखी। उद्धव ठाकरे ने #MeToo अभियान पर समर्थन देते हुए कहा कि हमारी पार्टी यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के खिलाफ बोलने वाली सभी महिलाओं के साथ खड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here