तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता पर इलाज के दौरान हॉस्पिटल में हुए खर्चों की जानकारी सामने आई है।

2016 में अपोलो अस्पताल में 75 दिन तक चले इलाज के दौरान करीब 6.85 करोड़ रुपये का बिल बना था।

इसमें सिर्फ उनके रूम के किराये के लिए 24 लाख से अधिक रुपये खर्च हुए। वहीं भोजन और अन्य पेय पदार्थों का खर्च करीब 1.17 करोड़ रुपये आया था।

यह जानकारी जयललिता की मौत की परिस्थितियों की जांच कर रहे न्यायाधीश ए अरुमुघस्वामी आयोग को हॉस्पिटल प्रशासन की तरफ से दी गई है। जिसके बाद यह जानकारी मीडिया में आ गई।

इस जानकारी के मुताबिक 6.85 करोड़ रुपये के बिल में से दिवंगत जयललिता की पार्टी एआईडीएमके ने 6 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। हालांकि अभी भी 44.56 लाख रुपये बकाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here