चंदौली के दीनयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर तलाशी के दौरान जीआरपी ने लगभग 14 लाख रुपए के 72 मोबाइल के साथ दो अंतरप्रांतीय चोरों को बुधवार देर शाम पकड़ लिया। दोनों आरोपी चलती ट्रेन में यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे। पुलिस को काफी समय से इन चोरों की फिराक में थी.

दरअसल, पंडित दीन दयाल उपाध्याय कोतवाली जीआरपी द्वारा दिलदारनगर स्टेशन और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर दो युवक बैग लिए हुए संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दिए। जीआरपी जवानों ने जब युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद हुए। इसके बाद दोनों को कोतवाली लाकर पूछताछ की गई तो युवकों ने चोरी की घटनाओं को स्वीकार लिया और ये भी बताया कि ये सभी मोबाइल यात्रियों की ट्रेन में चुराए गए हैं।

वहीं जीआरपी प्रभारी ने बताया कि दोनों युवको के पास से 72 एंड्रॉयड फोन बरामद हुए हैं। जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपए है। दोनों आरोपी ये मोबाइल झारखण्ड ले जा रहे थे। इस बात की भी जांच चल रही है कि क्या ये लोग इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल नक्सलियों को सप्लाई करने तो नहीं जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here