उत्तर प्रदेश मे योगी सरकार के आने के बाद से प्रदेश का पुलिस प्रशासन काफी सक्रिय नजर आ रहा है। लेकिन इस सक्रियता पर तब सवाल उठने लगे जब एक तिहाई पुलिस अधीक्षक(एसपी) लखनऊ जोन के पुलिस महानिरीक्षक(आईजी) की परीक्षा में फेल हो गए।

आईजी ए. सतीश गणेश ने शुक्रवार को लखनऊ जोन के 9 जिलों के एसपी को फरियादी बनकर अंजान नंबर से कॉल किया। आईजी को इस औचक निरीक्षण में अलग-अलग से एसपी से अजब-गजब जवाब मिले। वहीं, कई एसपी ने उनके कॉल आने पर अपने गनर या पेशकार को फोन पकड़ा दिया।

आई जी ने फरियादी बनकर जब एसपी से बात की कुछ इस तरह जवाब सुनने को मिले

पहला कॉल: आईजी ने अमेठी के एसपी अनीस अंसारी को फोन लगाया
आईजी (फरियादी) – ”साहब हम कानपुर से बोल रहे हैं। हमारे भाई को बदमाशों ने मार डाला था। अब हमको धमकी देत हैं।”

एसपी – ”मामले में तो कार्यवाही हो चुकी है। चार लोग जेल जा चुके हैं।”

आईजी – ”लेकिन साहब, अब वो हमको धमका रहे हैं। मार देंगे सब हमको।”
एसपी ने गुस्से में कहा – ”तुम पढ़े लिखे नहीं हो क्या?” इसके बाद फोन काट दिया।

दूसरा कॉल: आईजी ने सुल्तानपुर के एसपी रोहन पी. कनय को कॉल किया

आईजी – ”साहब, पटि‍दार हमारी जमीन पर कब्जा कर लिए हैं। चंदपुर एसओ साहब हमारी नहीं सुनते। हमारी मदद करिए।”
एसपी – ”धैर्य रखो, तुम्हारी पूरी सुनवाई होगी। अभी मैं परेड में हूं। ऑफिस आकर बताओ क्या समस्या है।”

तीसरा कॉल: आईजी ने लखीमपुर खीरी के एसपी शिवसिम्पी चन्नप्पा को फोन लगाया
आईजी – ”साहब, सम्पूर्णानगर के जंगल में कटाई हो रही रही है।”
एसपी – ”ये वन विभाग का मामला है, देखता हूं।” इसके बाद फोन काट दिया।

चौथा कॉल: आईजी ने सीतापुर के एसपी मृगेंद्र सिंह को फोन लगाया
आईजी के मुताबिक, ”सीतापुर के एसपी मृगेंद्र सिंह को दो बार फ़ोन किया लेकिन बात नहीं हुई। उनका मोबाइल फोन गनर के पास था।”

पॉचवा कॉल: आईजी ने अम्बेडकरनगर के एसपी पियूष श्रीवास्तव को फोन लगाया
”अम्बेडकरनगर के एसपी पियूष श्रीवास्तव ने कॉल तो रिसीव किया लेकिन डीआईजी के निरीक्षण की जानकारी देते हुए कहा- ”अर्जेन्ट हो तो आज आओ, वरना कल दफ्तर में आना।”
आईजी ने कई जिले के एसपी को फोन लगाया लेकिन कहीं से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला

”उन्नाव की एसपी नेहा पांडेय को दो बार कॉल किया। लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।”
”लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने कॉल पर पूरी जानकारी दी। साथ ही कहा- ”ज्यादा परेशानी हो तो ऑफिस आ जाओ। मैं आपके केस को दिखवाता हूं।”
”हरदोई के एसपी विपिन मिश्रा ने कॉल रिसीव की और शिकायत नोट कराने की बात कहकर मोबाइल फ़ोन अपने पेशकार को थमा दिया।”
”रायबरेली के एसपी गौरव सिंह को पुरानी वारदात का वादी बनकर कॉल किया। एसपी ने वारदात के जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया। बोले- ”कभी भी ऑफिस में आकर अपनी बात कह सकते हो।”
औचक निरीक्षण को लेकर आईजी ए. सतीश गणेश ने कहा, ‘आज जिलों के एसपी को कॉल किया गया। इसमें जो लोग पास हुए हैं उन्हें प्रशस्ती पत्र दिया जाएगा। जो फेल हुए हैं उनसे स्पष्ट‍िकरण मांगा गया है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here