राहुल गांधी ने खाली किया सरकारी बंगला, कहा-सच्चाई बोलने की चुका रहा हूं कीमत

0
127
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi:कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने सांसद के रूप में मिले सरकारी बंगले को नोटिस का पालन करते हुए खाली कर दिया है। मोदी सरनेम मामले में दोषी पाए जाने के बाद राहुल को सूरत की एक अदालत ने दो साल की सजा सुनाई थी। उसके बाद संसद सचिवालय ने एक अधिसूचना निकालकर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी। सांसदी जाने के बाद राहुल ने उनका सरकारी आवास भी वापस ले लिया गया, इसके लिए भी नोटिस जारी किया गया था। वहीं, आज यानी शनिवार पूर्व सांसद राहुल गांधी ने तुगलक लेन स्थिति अपने सरकारी बंगले को खाली कर दिया। इस दौरान उनके साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल की मौजूद थे।

Rahul GandhiRahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi:ये घर 19 साल के लिए जनता ने मुझे दिया था-राहुल

राहुल गांधी ने सरकारी बंगला खाली करने को लेकर मीडिया से बातचीत भी की। उन्होंने कहा,”ये घर 19 साल के लिए देश की जनता ने मुझे दिया। मैं उनका धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं इसे खाली कर रहा हूं। सच्चाई बोलने की आजकल कीमत है, मैं वो कीमत चुकाता रहूंगा।” उन्होंने आगे कहा,”सच्चाई किसी न किसी को बोलनी पड़ेगी, मैं बोल रहा हूं।”

न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है। उसमें आप देख सकते हैं कि बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी वहां मौजूद कर्मचारियों से मिलते हैं। वहीं, बंगले की चाबी मौके पर मौजूद सरकारी कर्मचारी को सौंप देते हैं।

बहुत हिम्मत वाले हैं राहुल गांधी- प्रियंका गांधी
राहुल गांधी जब सरकारी आवास को खाली कर रहे थे तब उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी थीं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,”उन्होंने(राहुल गांधी) सरकार के बारे में सच्चाई बोली इसीलिए उनके साथ ये सब हो रहा है। लेकिन बहुत हिम्मत वाले हैं, बिल्कुल डरते नहीं हैं, नहीं डरेंगे और अपना संघर्ष जारी रखेंगे।”

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा,”वे अब यह घर किसी को भी दे सकते हैं। जिस तरह से मोदी सरकार और अमित शाह राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं, वह पूरी तरह से राजनीतिक प्रतिशोध है।”

मानहानि मामले में राहुल को मिली है दो साल की सजा
आपको बता दें कि मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी के ऊपर मानहानि का मामला है। इस मामले में सूरत की निचली अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी। उसके बाद लोकसभा सचिवालय की ओर से नोटिस जारी कर राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद रहे हैं। वहीं, सांसदी जाने के बाद राहुल गांधी को दिया गया बंगला भी छिन गया। बीते दिनों सूरत कोर्ट से सजा के खिलाफ दायर याचिका खारिज हो जाने के बाद राहुल गांधी अब हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः

PM Modi पर घातक हमले की मिली धमकी, केरल BJP अध्यक्ष ने एक पत्र को लेकर किया दावा

अंतरिक्ष में ISRO ने रचा कीर्तिमान, सिंगापुर के दो सैटेलाइटों के साथ लॉन्च किया PSLV-C55, जानें खासियत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here