PM Modi Varanasi Visit: ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ में बोले पीएम मोदी, ‘भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया है’

0
123
PM Modi Varanasi Visit
PM Modi Varanasi Visit

PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं। PM मोदी ने बटन दबाकर राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और उच्च रोकथाम प्रयोगशाला, वाराणसी शाखा का शिलान्यास किया।

‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ में PM Modi ने कही ये बात

समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब वसुधैव कुटुंबकम् यानी ‘पूरी दुनिया एक परिवार है’ की भावना में झलकता है। ये प्राचीन विचार आज आधुनिक विश्व को एकीकृत दृष्टि और एकीकृत समाधान दे रहा है। इसलिए भारत ने G20 की भी थीम रखी है एक दुनिया एक परिवार एक भविष्य।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, 2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, वो वाकई अभूतपूर्व है। भारत के ये प्रयास पूरे विश्व को इसलिए भी जानने चाहिए क्योंकि ये टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक नया मॉडल है। बीते 9 वर्षों में भारत ने टीबी के खिलाफ लड़ाई में अनेक मोर्चो पर एक साथ काम किया है। आज भारत में TB के मरीजों की संख्या कम हो रही है। कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर को TB मुक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मैं इस सफलता को प्राप्त करने वाले लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘उत्तर प्रदेश में देश 21% टीबी के मरीज पाए जाते रहें हैं। पिछले 5 साल में उत्तर प्रदेश ने जो लक्ष्य प्राप्त किए हैं उनमें 16 लाख 90 हजार रोगियों को पोषण सहायता के माध्यम से अबतक 422 करोड़ का भुगतान किया गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को 2025 तक टीबी से मुक्त करने का जो संकल्प दिया था आज हम उसके नजदीक पहुंच चुके हैं। आज स्टॉप टीबी कैंपेन का जो थीम दिया गया है ये वास्तव में उनके संकल्पों को मजबूती प्रदान करने और उसे आगे बढ़ाने का है।’

Fr9vvZZWIAA XCK

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम मोदी के वाराणसी दौरे पर कहा, “बाबा विश्वनाथ जी की पावन धरती काशी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के आगमन पर हार्दिक स्वागत व अभिनंदन।”

यह भी पढ़ेंः

दिल्ली में ब्रिटेन उच्चायोग की घटाई गई सुरक्षा! हाई कमीश्नर एलेक्स एलिस…

दिल्‍ली के पूर्व डिप्‍टी सीएम Manish Sisodia राउज एवेन्‍यू कोर्ट में हुए पेश, 5 अप्रैल तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here