प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तमिलनाडु के मदुरै में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेजों के सुपरस्पेशिऐलिटी ब्लॉक का भी उद्घाटन किया। पीएम ने इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान के जरिए ग्रामीण स्वच्छता में भारी इजाफा होने की बात कही।

प्रधानमंत्री ने एम्स का शिलान्यास करने के बाद कहा, ‘केंद्र की एनडीए सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दे रही है। हमारा मकसद है कि हर व्यक्ति स्वस्थ हो और स्वास्थ्य सुविधाएं जनता की पहुंच में हों। मैं आज मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेजों के सुपरस्पेशिऐलिटी ब्लॉक का उद्घाटन कर बेहद खुश हूं।’

पीएम ने स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए मदुरै में कहा, ‘स्वच्छ भारत अब एक जनआंदोलन बन गया है। 2014 में 38 प्रतिशत ग्रामीण स्वच्छता का आंकड़ा अब बढ़कर 98 प्रतिशत पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान हमने 9 करोड़ टॉइलट बनवाए। इनमें से अकेले तमिलनाडु में 47 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ है।’

पीएम मोदी ने अपनी यात्रा के विरोध को लेकर विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थों के लिए तमिलनाडु में संदेह और अविश्वास का माहौल पैदा किया जा रहा है। मैं आप सभी से अपील करता हूं कि ऐसी नकारात्मक बातों के प्रति सतर्क रहें। कोई भी ऐसा राजनीतिक विचार जो गरीबों का विरोध करता हो किसी को कभी लाभ नहीं पहुंचा सकता।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here