कर्नाटक में शुक्रवार को कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन सरकार ने झटका दिया है। कर्नाटक की एच डी कुमारस्वामी सरकार ने शुक्रवार को पेट्रोल पर शुल्क 28.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 32 प्रतिशत और डीजल पर 17.73 से 21 प्रतिशत कर दिया। सरकार के इस कदम से राज्य में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगभग 2 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हो गया है। विपक्षी दलों ने सरकार के इस कदम को जनहित के खिलाफ बताया है। इसके परिणामस्वरूप बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 1.52 रुपये बढ़कर 70.53 रुपए और डीजल में डेढ़ रुपये की बढ़ोतरी से 64.30 रुपये प्रति लीटर हो गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान में इस बढ़ोतरी के लिए अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) के दामों में लगातार आ रही कमी के कारण देश में ईंधन के घटते दामों से अपने राजस्व संग्रह पर पड़ रहे प्रभाव को कारण बताया है।

कर्नाटक को छोड़कर देश में करीब सभी स्थानों पर पेट्रोल- डीजल की कीमतों में गिरावट जारी

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम चार बड़े महानगरों में 14 से 15 पैसे और डीजल के 18 से 20 पैसे प्रति लीटर घट गए। दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसे सस्ता हुआ। इसके दाम एक साल से अधिक के निचले स्तर 68.29 रुपये प्रति लीटर रहे। डीजल 18 पैसे घटकर 62.26 रुपये प्रति लीटर रहा। डीजल का यह भाव एक मार्च 2018 के बाद न्यूनतम स्तर पर है।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल और डीजल घटकर क्रमशः 73.95 और 65.15 रुपए प्रति लीटर रह गए। कोलकाता में दोनों ईंधन क्रमशः 70.43 और 64.03 रुपये और चेन्नई में क्रमशः 70.85 तथा 65.72 रुपये प्रति लीटर रह गए। नोएडा में पेट्रोल 68.73 और डीजल 62.08 रुपये तथा गुरुग्राम में क्रमशः 69.65 और 62.56 रुपये प्रति लीटर रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here