शिवाजी महाराज से लेकर PM मोदी तक; एक के बाद एक नोटों पर सबकी तस्वीरें, BJP नेता का पोस्ट VIRAL

इन भारतीय नोटों में छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, वीर सावरकर से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है।

0
162
Note Photo Controversy: शिवाजी महाराज से लेकर PM मोदी तक; एक के बाद एक नोटों पर सबकी तस्वीरें, BJP नेता का पोस्ट VIRAL
Note Photo Controversy: शिवाजी महाराज से लेकर PM मोदी तक; एक के बाद एक नोटों पर सबकी तस्वीरें, BJP नेता का पोस्ट VIRAL

Note Photo Controversy: भारतीय करेंसी नोटों पर राष्ट्रपति महात्मा गांधी के फोटो के साथ देवी-देवताओं की फोटो लगाने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के इंडियन करेंसी नोटों में महात्मा गांधी के साथ देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो लगाने को लेकर बयान जारी किया था, जिसके बाद इस पूरे मामले ने राजनीतिक गलियारे में सनसनी मचा दी है।

Note Photo Controversy: शिवाजी महाराज से लेकर PM मोदी तक; एक के बाद एक नोटों पर सबकी तस्वीरें, BJP नेता का पोस्ट VIRAL

एक के बाद कई नेताओं ने केजरीवाल के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस बीच बीजेपी के नेता राम कदम ने इस विवाद में नया मोड़ ला दिया है। राम कदम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कुछ नोटों की तस्वीरें साझा की है। इन भारतीय नोटों में छत्रपति शिवाजी महाराज, डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, वीर सावरकर से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी हुई है।

बीजेपी नेता के पोस्ट करते ही ये तेजी से वायरल हो रहा है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद ये तय है कि राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर तेज हो जाएगा। BJP नेता के इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

Note Photo Controversy: नोटों के साथ कैप्शन में लिखा ‘अखंड भारत’

बीजेपी के नेता राम कदम ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल से 4 तस्वीरें पोस्ट की। इन चार नोटों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अखंड भारत…नया भारत…महान भारत…जय श्रीराम….जय माता दी…लिखकर चार तस्वीरें पोस्ट कीं, जो फोटोशॉप के ज़रिये बनाई गई हैं, और उनमें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले 500 रुपये के नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्थान पर छत्रपति शिवाजी महाराज, संविधान-रचयिता कहे जाने वाले बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर, स्वतंत्रता सेनानी विनायक सावरकर तथा PM नरेंद्र मोदी की तस्वीरें बनी हुई हैं।

Note Photo Controversy: BJP नेता नितेश राणे छत्रपति शिवाजी की तस्वीर वाला नोट किया शेयर

Note Photo Controversy: शिवाजी महाराज से लेकर PM मोदी तक; एक के बाद एक नोटों पर सबकी तस्वीरें, BJP नेता का पोस्ट VIRAL

BJP नेता नितेश राणे ने भी इससे पहले छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर के साथ 200 रुपये के नोट की तस्वीर ट्वीट की थी। नितेश राणे के अलावा, BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरविंद केजरीवाल की मांग को AAP की ‘यू-टर्न की राजनीति’ का विस्तार करार दिया था, और पाखंड बताया था। BJP के वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी ने भी इस मांग को “हिन्दू देवी-देवताओं के साथ ‘दुर्व्यवहार’ करने वाली AAP द्वारा चुनाव से पहले चेहरा बचाने की कोशिश” करार दिया था। उन्होंने भी संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि जो लोग राम मंदिर का विरोध करते रहे थे, वे नया मुखौटा ले आए हैं।

बता दें कि बुधवार को अरविंद केजरीवाल ने इंडोनेशियाई मुद्रा की तर्ज पर भारत में भी नोटों पर हिंदू देवी-देवताओं की फोटो लगाने की बात कही थी। इस बयान के बाद बीजेपी के नेताओं ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और आरोप लगाया कि AAP की हिन्दू-विरोधी मानसिकता की ओर से जनता का ध्यान हटाने के लिए यह मांग की गई है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here