मध्यम वर्गीय नौकरी-पेशा वालो को मोदी सरकार ने बड़ी राहत ही है। सरकार ने आज बजट के जरिये उनकी झोली भरकर उनके चेहरे पर खुशियां ला दी है। सरकार ने एलान किया है कि 5 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री होगी। इस एलान के बाद संसद भवन में मोदी-मोदी के नारे गूंजे, लगातार नारों के बीच पीयूष गोयल बोल नहीं पा रहे हैं, मेजें थपथपाकर सांसद पीयूष गोयल की घोषणा का स्‍वागत कर रहे हैं।

आज लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आयकर छूट बढ़ा दी है। लोकसभा चुनाव से पहले ये आम आदमी को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा है। सरकार आयकर छूट की सीमा ढाई से बढ़ाकर सीधे 5 लाख रुपये कर दिया है। एक तरह से मोदी सरकार अंतरिम बजट में आयकर छूट की सीमा बढ़ाकर मिडिल क्लास को खुश कर दिया है।

गौरतलब है कि फिलहाल इनकम टैक्स में आयकर छूट का दायरा ढाई लाख रुपये तक है, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। इस ऐलान से पहले टैक्स स्लैब में 2.5 लाख रुपये तक सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है। जबकि 2.5 से 5 लाख रुपये की आय पर 5 फीसद की दर से टैक्स लगता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here