सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद से ही लगातार कई खुलासे हो रहे हैं। जांच में सामने आया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को सुसाइड करने से पहले अपने नाम से जुड़ीं खबरें सर्च की थीं। सुशांत के मोबाइल की प्राथमिक फोरेंसिक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है। सुशांत ने कई न्यूज वेबसाइट को भी सर्च किया। रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत 14 जून की सुबह करीब 10.15 बजे मोबाइल से गूगल पर अपने नाम को सर्च कर रहे थे और कुछ न्यूज आर्टिकल पढ़ने के बाद उन्होंने अपना मोबाइल ब्राउजर बंद कर दिया था।

  • कुछ न्यूज आर्टिकल पढ़ने के बाद उन्होंने इसे कुछ ही देर में मोबाइल ब्राउजर बंद कर दिया था
  • सुशांत की सर्च एक्टिविटी से संकेत मिलते हैं कि वे अपने बारे में छपी खबरों को लेकर परेशान थे

अपनी छवि को लेकर परेशान थे सुशांत

उनके ऐसा करने से संकेत मिलते हैं कि सुशांत अपने बारे में छप रही खबरों को लेकर परेशान थे। उनके करीबियों ने भी पुलिस को दिए बयान में इस बात का जिक्र किया है कि वे पिछले कुछ दिनों से अपने करियर और इमेज को लेकर परेशान थे। उन्हें लगता था कि साजिश के तहत कुछ लोग उनकी इमेज और करियर को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

विसरा रिपोर्ट में सामने नहीं आई कोई साजिश

सुशांत की विसरा रिपोर्ट से भी साफ हुआ है कि फांसी लगाने के कारण ही सुशांत की जान गई। उनके शरीर में किसी तरह का संदिग्ध रसायन या जहर नहीं पाया गया। विसरा एनालिसिस के लिए जेजे अस्पताल भेज गया था। इससे पहले आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी यह साफ हुआ था कि सुशांत की मौत फांसी लगाने के बाद दम घुटने के चलते हुई थी। मामले की छानबीन कर रही बांद्रा पुलिस अब तक 30 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है। सुशांत ने आत्महत्या क्यों की, इसे लेकर पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है।

सुशांत की मौत पर शेखर सुमन ने उठाए सवाल

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेता शेखर सुमन सुशांत के परिवार से मिलने उनके पटना स्थित घर पहुंचे और अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। शेखर सुमन इस मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। परिवार से मुलाकात के बाद पटना में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कई सवाल उठाए हैं ।

बता दें कुछ दिनों पहले आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत की मौत Asphyxia की वजह से हुई है, जिसका मतलब होता है शरीर को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाना। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि सुशांत के शरीर पर किसी भी तरह की बाहरी चोट नहीं पाई गई थी। उनके नाखून भी बिलकुल साफ थे। विसरा रिपोर्ट में भी किसी तरह का संदिग्ध पदार्थ उनके शरीर से नहीं मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here