जब पिता की ‘हत्यारिन’ नलिनी से जेल में मिलने गई थी प्रियंका, भर आईं थी आंखें…

नलिनी ने रविवार को ये बयान दिया कि वेल्लोर जेल में मुलाकात के समय प्रियंका गांधी अपने पिता राजीव गांधी को यादकर भावुक हो गईं।

0
169
Nalini Sriharan: जब पिता की 'हत्यारिन' नलिनी से जेल में मिलने गई थी प्रियंका, भर आईं थी आंखें
Nalini Sriharan: जब पिता की 'हत्यारिन' नलिनी से जेल में मिलने गई थी प्रियंका, भर आईं थी आंखें

Nalini Sriharan: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्याकांड में दोषी पाई गई नलिनी श्रीहरन को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा कर दिया है। जेल से बाहर आने के बाद नलिनी ने मीडिया से बात करते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि साल 2008 में जेल में उनकी मुलाकात प्रियंका गांधी से हुई थी। वेल्लोर सेंट्रल जेल में उन दोनों की मुलाकात हुई थी। तब प्रियंका गांधी ने उनसे अपने पिता की हत्या के बारे में पूछा था। नलिनी का कहना है कि उन्होंने सारी जानकारी प्रियंका के साथ शेयर की थी।

दरअसल, पूर्व पीएम राजीव गांधी हत्याकांड में नलिनी श्रीहरन और अन्य दोषियों को करीब 30 साल तक जेल में सजा काटने के बाद शनिवार शाम तमिलनाडु की जेलों से रिहा कर दिया गया है। वी श्रीहरन उर्फ मुरुगन की पत्नी नलिनी ने शनिवार को वेल्लोर की महिला जेल से रिहाई की कागजी कार्रवाई पूरी की। नलिनी का कहना था कि वह निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पति जहां भी जाएंगे मैं वहीं जाऊंगी।

Nalini Sriharan: जब पिता की 'हत्यारिन' नलिनी से जेल में मिलने गई थी प्रियंका, भर आईं थी आंखें
Nalini Sriharan:

Nalini Sriharan: राजीव गांधी की हत्या के बारे में जाना चाहती थीं प्रियंका

गौरतलब है कि नलिनी से मुलाकात में बातचीत के बारे में जब मीडिया से सवाल किया तो उन्होंने पूरी जानकारी देने से मना कर दिया। नलिनी का कहना है उस मुलाकात में और क्या बातें हुई इसका खुलासा नहीं किया जा सकता। ये प्रियंका के अपने निजी विचार हैं।

नलिनी ने रविवार को ये बयान दिया कि वेल्लोर जेल में मुलाकात के समय प्रियंका गांधी अपने पिता राजीव गांधी को यादकर भावुक हो गईं और उनके सामने ही रो पड़ी थीं। नलिनी का कहना है कि प्रियंका अपने पिता की हत्या के बारे में जानना चाहती थी। उन्होंने सवाल पूछे थे। हालांकि, मैं जो कुछ भी जानती थी, वह सब कुछ बता दिया था।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी नलिनी ने पत्रकारों से बात की थी। उस वक्त उन्होंने कहा था कि गांधी परिवार के लिए उन्हें बहुत दुख है। इस पर उनसे गांधी परिवार से मुलाकात पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “ओहह गॉड, प्लीज नो…

Nalini Sriharan: जब पिता की 'हत्यारिन' नलिनी से जेल में मिलने गई थी प्रियंका, भर आईं थी आंखें
Nalini Sriharan:

Nalini Sriharan: गांधी परिवार से मिलने का कोई प्लान नहीं- नलिनी

नलिनी श्रीहरन ने बताया कि मेरी गांधी परिवार में किसी से मिलने की योजना नहीं है। मुझे नहीं लगता है कि मैं गांधी परिवार में किसी से मिलूंगी। मैं राज्य और केंद्र सरकार को धन्यवाद देना चाहती हूं। नलिनी ने पहली प्रतिक्रिया में कहा कि क्या आपको लगता है कि मैंने पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की है? मेरे खिलाफ हत्या के 17 केस दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 32 साल के बाद भी मैं खुश नहीं हूं। मेरे पति जब 20 साल के थे, तब उन्हें जेल भेजा गया था और अब मैंने जेल से बाहर कदम रखा है। उन्होंने आगे कहा कि मैं मैडम जयललिता की शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने सबसे पहले पहल की थी और मैं EPS की भी शुक्रगुजार हूं।

Nalini Sriharan: जब पिता की 'हत्यारिन' नलिनी से जेल में मिलने गई थी प्रियंका, भर आईं थी आंखें
Nalini Sriharan:

Nalini Sriharan: सबसे ज्यादा समय तक जेल में रही नलिनी श्रीहरन

बताते चलें कि नलिनी देश में सबसे लंबे समयतक जेल में रहने वाली महिला कैदी हैं। उन्हें 1991 में 24 साल की उम्र में गिरफ्तार किया गया था। नलिनी श्रीहरन इस समय अपनी मां की देखभाल के लिए दिसंबर 201 से ही पैरोल पर थी। नलिनी के पति श्रीहरन की रिहाई भी कल हुई है। बता दें कि नलिनी जब प्रतिबंधित लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम(LTTE) के सदस्य श्रीहरन से मिली तो वह एक निजी फर्म में स्टेनोग्राफर थीं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here