अयोध्या राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल में शीघ्र ही राम मंदिर का निर्माण नहीं कराया तो यह भाजपा और मोदी के लिए घातक होगा और आने वाले चुनाव में जनता उन्हें नकार देगी। अलीगढ़ में गोपाल दास ने कहा, “मोदी के सामने राष्ट्र के साथ-साथ और भी समस्याएं हैं। मोदी अपना और पार्टी का कल्याण चाहते हैं तो जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दें तो उनका भी भला है और पार्टी का भी भला है। रामजी के राज में देर है अंधेर नहीं।”

महंत ने आगे कहा, “हम मोदी-योगी की सरकार से कहते हैं, आपको शासन के लिए ही नहीं, मंदिर निर्माण के लिए भी भेजा गया है। मंदिर निर्माण करते हैं तो उनका भी भला है पार्टी का भी भला है, यदि मंदिर निर्माण नहीं करते तो उनका भी बंटाधार और पार्टी का भी बंटाधार होगा।” अयोध्या एक बार फिर से चर्चाओं के केंद्र में है। विश्व हिंदू परिषद ने 5 अक्टूबर को संतों की बैठक बुलाई है। संतों की इस समिति में देश भर के 36 प्रमुख संतों को आमंत्रित किया गया है।

माना जा रहा है कि संतों की ये समिति राममंदिर निर्माण के लिए कार सेवा का एलान कर सकती है। जहां अयोध्या को लेकर हर पक्ष की ओर से बयान आ रहे हैं वहीं अयोध्या में शांति है। बाबरी विघ्वंस के वक्त को छोड़ दिया जाए तो अयोध्या में शांति बनी रही है। आज भी इलाके के हिन्दू और मुस्लिम साथ में त्यौहार मनाते हैं। मोहर्रम पर्व का सरयू नदी से अनोखा नाता देखने के लिए भी आपको अयोध्या जाना पड़ेगा और होली-दिवाली में शामिल होने वाले मुस्लिम परिवारों को देखने के लिए भी। बयानों की गर्मी का असर अयोध्या पर नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here