गर्मी से हर कोई परेशान है…क्या इंसान और क्या जानवर…हर किसी को ठंडे पानी की तलब है…कानपुर जू में शिकारी जानवर गर्मी से इस कदर परेशान हैं कि अपने बाड़े में ही रहने में भलाई समझ रहे हैं…उधान में बढ़ते तापमान से शेर और बाघ जैसे जानवरों की एक झलक पाने के लिए पर्यटक तरस गए हैं…जिससे पर्यटकों की संख्या लगातार कम होती जा रही हैं…जो पर्यटक आ रहे हैं वो भी जानवरों को नहीं देख पाने के कारण मायूस लौट रहे हैं…हालांकि, कानपुर जू प्रशासन पुख्ता इंतजाम में जुटा है…लेकिन, हिमालयन भालू ,तेंदुए और गेंडे के नहीं दिखने से जू प्रशासन की कमाई पर असर पड़ा है…

कानपुर प्राणी उधान के जानवर चिलचिलाती गर्मी से त्रस्त हैं…उधान के मुख्य पशु चिकित्सक के मुताबिक, जानवरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए उनके बाड़ों में कूलर और खस की चटाई लगाई जा रही है…उनके रोजमर्रा के डायट में भी बदलाव किए गए हैं…

बच्चों ही नहीं बल्कि बड़े भी शेर, बाघ और हिमालयन भालू को नहीं देखने से निराश हैं…लेकिन, भीषण गर्मी में लगातार पानी के छिड़काव के बावजूद जानवर अपने बाड़े में हैं तो अधिकतर दर्शक चिड़ियाघर जाना नहीं चाहते…

कुमार मयंक एपीएन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here