कर्नाटक की जनता ने अपना मत ईवीएम में डाला तो दिग्गजों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो गई…224 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में 222 सीटों पर चुनाव कराए गए…222 सीटों के लिए शाम 6 बजे तक 70% वोटिंग हुई है…चुनाव आयोग के मुताबिक, 2013 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में 71 दशमलव 4 प्रतिशत मतदान हुआ था…निर्वाचन अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक मतदान चिकबल्लापुरा और रामनगर में 76 प्रतिशत जबकि बेंगलुरू शहर में सबसे कम 48 प्रतिशत मतदान की खबर है…कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के बीच त्रिकोणीय चुनावी लड़ाई है…मुकाबले में 222 सीटों के लिए शाम 6 बजे तक वोट डाले गए…मतगणना 15 मई को होगी…बीते दिन सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं…लेकिन दिन बढ़ने के साथ तापमान भी बढ़ता गया जिससे दोपहर के समय कम लोग वोट देने निकले…हालांकि, बाद में लोग आए…जिससे मतदान का प्रतिशत बढ़ा…बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस.येदियुरप्पा ने शिमोगा के शिकरपुर पोलिंग स्टेशन पर वोट डाला…उन्होंने बीजेपी की बंपर जीत का दावा किया…कहा, जनता सिद्धारमैया सरकार से दुखी है और बीजेपी के साथ है……ऐसे में सवाल यी कि क्या मोदी लहर पर सवार बीजेपी कर्नाटक में एक बार फिर कमल खिला पाएगी…?

वहीं अपने धुर विरोधी बी.एस.येदियुरप्पा के जीत के दावे को सुनकर भला सिद्धारमैया कैसे चुप रहते…उन्होंने दावा किया कि सूबे में कांग्रेस अपने दम पर सरकार बनाएगी…येदियुरप्पा के जीत के दावे पर सिद्धारमैया इस कदर उबले कि, उनका दिमागी संतुलन बिगड़ा हुआ तक करार दिया…दरअसल, सिद्धारमैया को येदियुरप्पा की वो बात चुभ गई जिसमें उन्होंने वोटिंग करते वक्त कहा था कि, बीजेपी 150 से ज्यादा सीट जीतेगी और 17 तारीख को वह सीएम पद की शपथ लेंगे…

सूबे की एक सीट पर वोटिंग बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक बी एन विजयकुमार के निधन के चलते स्थगित कर दिया गया है…दूसरी सीट आर आर नगर जहां फर्जी वोटर आईडी मिलने की वजह से शुक्रवार को चुनाव आयोग ने मतदान स्थगित कर दिया…कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 2600 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं…जिसमें से 2400 से अधिक पुरूष और 200 से अधिक महिला उम्मीदवार हैं…अब, इसका फैसला 15 मई को होगा कि, कर्नाटक की गद्दी पर बैठने के लिए जनता ने किसे सबसे अधिक पसंद किया है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here