Kanpur Violence Update: कानपुर हिंसा मामले में अब तक पुलिस ने 50 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बीते दिन पुलिल ने हिंसा के समय सीसीटीवी में दिखे 40 संदिग्ध की तस्वीरें जारी की थी। इसके बाद संदिग्ध खुद ही सरेंडर करने थाने पहुंच रहे हैं। सोमवार देर रात एक नाबालिग संदिग्ध ने सरेंडर किया था। जारी किए गए पोस्टर में युवक की तस्वीर तीसरे नंबर पर थी। वहीं अब यह भी जानकारी सामने आ रही है कि पुलिस आज फिर एक नया पोस्टर जारी करने जा रही है।

Kanpur Violence Update: 147 मकानों की प्रशासन कर रही है जांच
वहीं एक तरफ यह भी खबर सामने आ रही है कि स्थानीय प्रशासन ने हिंसा के सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहे 147 अवैध संपत्तियों की पहचान की है। अब इन अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर भी चल सकता है। हालांकि अभी इन इमारतों की वैधता की जांच की जाएगी। उसके बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा। इस पर कानपुर शहर के काजी मौलाना का बयान सामने आया है। मौलाना ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो लोग कफन बांध कर घर से बाहर निकल आएंगे।

पैंगबर मोहम्मद को लेकर दिए बयान पर भड़की हिंसा
बता दे कि यह हिंसा बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के पैंगबर मोहम्मद को लेकर दिए बयान से जोड़ा जा रहा है। 3 जून को नई सड़क इलाके में पत्थरबाजों ने चंद्रेश्वर हाता में पत्थरबाजी की थी। मामला जुमे की नमाज के बाद दुकानों को बंद कराने का था।

आरोप है कि दूसरे समुदाय के लोगों ने दुकान बंद कराने का विरोध किया तो पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस पत्थरबाजी के दौरान न केवल आम नागरिक, बल्कि कई पुलिसवाले भी घायल हो गए थे।
संबंधित खबरें:
- Kanpur Violance: BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान को लेकर जुमे की नमाज के बाद बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- Nupur Sharma के पैगंबर मुहम्मद पर दिए बयान की सऊदी अरब ने भी की निंदा, पढ़ें मामले से जुड़ी 10 बड़ी बातें…