ठग खुद को बताया करता था PMO का अधिकारी, कश्मीर में उठाया सरकारी खातिरदारी का लुत्फ, अब पकड़ा गया

0
63
kashmir conman
kashmir conman

जम्मू-कश्मीर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है। दरअसल केंद्रशासित प्रदेश की पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसने खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का एक शीर्ष अधिकारी बताया और जम्मू कश्मीर के अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। हैरान कर देने वाली बात ये कि किसी को शक नहीं हुआ कि ऐसा करने वाला ठग है।

इस ठगी को अंजाम देने वाले शख्स का नाम किरण भाई पटेल बताया जा रहा है। शख्स ने खुद को पीएमओ में एडिश्नल डायरेक्टर बताया। बताया गया कि ये शख्स पिछले साल अक्टूबर से कश्मीर घाटी का दौरा कर रहा था। गिरफ्तार होने से पहले उसने LOC के नजदीक उरी में कमान पोस्ट से होते हुए श्रीनगर के लाल चौक तक का दौरा किया।

पुलिस के मुताबिक किरण ने सरकारी खातिरदारी का लुत्फ उठाया। यहां तक कि उसे एक निजी सुरक्षा अधिकारी और एक लक्जरी होटल में कमरा भी दिया गया था। अब शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया गया है।