जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया और इस दौरान मुठभेड़ में सेना के एक मेजर समेत तीन जवान शहीद हो गये। सुरक्षाबलों को इस बात की सूचना थी की कुछ आतंकी एलओसी पार कर भारतीय सीमा में घुसपैठ करेंगें। ऐसे में सेना ने चौकसी बढ़ा दी थी। ऐसे में देर रात से ही एलओसी पर हलचल देखि जा रही थी। जिसके बाद से ही गोलाबारी शुरू कर दी गईं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में तैनात सैनिकों ने देखा कि गुरेज सेक्टर के जरिए पीओके से सीमा के पास आतंकवादियों का समूह सीमा पार करने की फिराक में है।

उन्होंने बताया कि चुनौती देने और आत्मसमर्पण की चेतावनी देने पर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरु कर दी। सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दो घुसपैठियों को मार गिराया। मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी और तीन जवान भी शहीद हो गये।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आखिरी रिपोर्ट आने तक आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी था। गुरेज सेक्टर तीन ओर से पीओके से घिरा हुआ है।

बताया जाता है कि 2003 में हुए समझौते के बाद पहली बार इस सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे जा रहे हैं। भारतीय जवान भी लगातार पाकिस्तान की फायरिंग का जवाब दे रहे हैं। आपको बता दें कि खुफिया एजेंसियां स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर घुसपैठ की आशंका जता चुकी है। बॉर्डर पर सुरक्षाकर्मी अलर्ट हैं। ऐसी खुफिया सूचना है कि लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकियों ने 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर और नई दिल्ली में आतंकवादी हमले को अंजाम देने की योजना बनाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here