India Covid-19 Update : देश में Corona Cases की कमी, एक्टिव मामले ढ़ाई लाख से नीचे

0
198
Corona Update
Corona Update

India Covid-19 Update : आज देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 21,257 नए मामले आए हैं, जिसके बाद देश में कुल कोविड संक्रमितों (Covid Infection) की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 39 लाख, 15 हजार 569 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में कुल 271 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है।  अब तक कोरोना से मरने वालों की कुुल संख्या बढ़कर 4 लाख, 50 हजार, 127 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कुल 2,40,221 कुल एक्टिव मामले हैं, जो पिछले 205 दिनों में सबसे कम है। एक्टिव मामले कुल मामलों का एक फीसदी से भी कम है, फिलहाल 0.71 फीसदी एक्टिव केस हैं, जो मार्च 2020 से भी कम है।

भारत में रिकवरी रेट फिलहाल 97.96 फीसदी दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।  पिछले 24 घंटों में कुल 24,963 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 3 करोड़, 32 लाख, 25 हजार, 221 लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 24 लोग संक्रमित हुए हैं। तमिलनाडु में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 1,390 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,74,233 हो गई, जबकि 27 लोगों की मौत हो गई। वहीं बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 44 नए मामले आए, जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई।

वहीं अब तक राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक कुल 93. 17 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें

हल्के कोरोना संक्रमितों में Heart Attack और घातक खून के थक्के जमने का अधिक खतरा : Report

BJP ने की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा, वरुण – मेनका बाहर, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को मिली जगह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here