जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) एडवांस 2017 का रिजल्ट आज जारी हो गया है। स्टूडेंट अपना रिजलट जेईई एडवांस की ऑफिशियल वेबसाइट www।jeeadv।ac।in पर चेक कर सकते हैं।  इस बार आईआईटी जेईई एडवांस रिजल्ट 2017 में चंडीगढ़ के सर्वेश महतानी ने टॉप किया, जबकि पुणे के अक्षत चुग दूसरे नंबर पर रहे और दिल्ली के अनन्य अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला है।

आपको बता दें कि आईआईटी में विभिन्न स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस आयोजित की जाती है। हर साल की तरह इस साल जेईई एडवांस्ड पेपर 1 और पेपर 2 परीक्षा 21 मई को आयोजित की गई थी।  इस वर्ष आयोजित की गई परीक्षा में 81 फीसदी पुरुष और 19 फीसदी महिला उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। परीक्षा में 500 विदेशी उम्मीदवारों ने भी भाग लिया था। जिसमें इथोपिया, कोलंबो, ढाका, दुबई, काठमांडो और सिंगापुर के छात्रों शामिल थे। हालांकि देशभर में 23 आईआईटी हैं जिसमें करीब 11,000 सीटें ही उपलब्ध हैं।

परिणाम घोषित किए जाने के बाद सफल उम्मीदवारों की कैटेगरी-वाइज ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएगी । उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर मैसेज भी भेजे जाएंगे। जेईई एडवांस रैंक लिस्ट में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया जाएगा जो प्रत्येक विषय व एग्रीगेट में न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त करेंगे। न्यूनतम निर्धारित अंक कैटेगरी के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। पेपर नंबर 1 व पेपर नंबर 2 देने वाले सभी उम्मीदवारों का ओआरएस ऑनलाइन पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • जेईई एडवांस 2017 का रिजल्ट देखने के लिए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर बने Result of JEE (ADV) 2017 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना Adv App No. और डेट ऑफ बर्थ डालकर सब्मिट करें।
  • सब्मिट करते ही रिजल्ट आपके सामने होगा।
  • भविष्य के इस्तेमाल के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल कर जरूर रख लें।

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा results.nic.in या results.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here