श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए 9 अप्रैल को हुए उपचुनाव का परिणाम आखिरकार जनता के सामने आ गया। डॉ. फारुख अब्दूल्ला ने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी पीडीपी के नज़ीर अहमद को हराया। पिछले लोकसभा चुनाव में यह सीट पीडीपी नेता तारिक हमीद कर्रा ने जीती थी लेकिन राज्य में पीडीपी-बीजेपी सरकार के सत्तासरूढ़ होने के बाद उपजी सियासी परिस्थितियों में उन्होंने पीडीपी की नीतियों से नाराज होकर इस्तीफा दे दिया था। इसी वजह से खाली हुई सीट पर उप-चुनाव कराये गए थे। जम्मू-कश्मीर की हालिया स्थिति को देखते हुए इस लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं। इस सीट पर अब्दुल्ला समेत नौ प्रत्याशी मैदान में थे। फारुख अब्दुल्ला ने जीत के बाद कहा कि महबूबा मुफ़्ती से जनता तंग आ चुकी है। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि वह महबूबा मुफ़्ती से इस्तीफा मांगें।

आपको बता दें कि श्रीनगर लोकसभा उपचुनाव के लिए 9 अप्रैल को वोट डाले गए  थे जिसमें सिर्फ 7.13 फीसदी ही मतदान हुआ था। मतदान के दिन वहां भंयकर हिंसा हुई जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। हिंसा के बीच हुए इतने कम मतदान के मद्देनजर चुनाव आयोग ने बुधवार को पुनर्मतदान कराया लेकिन इसमें भी कुल 2 प्रतिशत लोगों ने ही वोट डाले थे। हालांकि उस दिन मतदान केंद्रों पर कोई हिंसा नहीं हुई लेकिन कश्मीर में यह अब तक का सबसे कम मतदान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here