PM Modi ने किया अमृता अस्पताल का उद्घाटन, बोले- ‘भारत में इलाज सेवा है, आरोग्य एक दान’

समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर समेत कई लोग मौजूद रहें।

0
272
PM Modi Visit Haryana-Punjab: PM Modi ने किया अमृता अस्पताल का उद्धाटन, बोले- 'भारत में इलाज सेवा है, आरोग्य एक दान'
PM Modi Visit Haryana-Punjab: PM Modi ने किया अमृता अस्पताल का उद्धाटन, बोले- 'भारत में इलाज सेवा है, आरोग्य एक दान'

PM Modi Inaugurate Amrita Hospital: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हरियाणा-पंजाब के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने हरियाणा के फरीदाबाद में आज भारत के प्राइवेट क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल का उद्घाटन किया है। ये अस्पताल 2600 बेडों से साथ एक मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल है। यह हॉस्पिटल 6,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 133 एकड़ क्षेत्र में बना है।

अमृता अस्पताल का निर्माण माता अमृताआनंदमयी मठ द्वारा कराया गया है। अस्पताल में ऑन्कोलॉजी, कार्डियक साइंस, गैस्ट्रो-साइंसेस, रीनल साइंस, न्यूरोसाइंसेस, हड्डी रोग और स्ट्रोक, ट्रांसप्लांट और मां व बच्चे जैसे डिपॉर्टमेंट तैयार किए गए हैं। उद्घाटन के बाद पीएम ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कई अहम बातें कही हैं।

PM Modi Visit Haryana-Punjab: PM Modi ने किया अमृता अस्पताल का उद्धाटन, बोले- 'भारत में इलाज सेवा है, आरोग्य एक दान'
PM Modi Visit Haryana-Punjab

PM Modi Inaugurate Amrita Hospital: अमृत बेला में मिला आशीर्वाद का अमृत

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने एक नई ऊर्जा के साथ आजादी के अमृत काल में प्रवेश किया है। हमारे इस अमृत काल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं। देश के सामूहिक विचार जागृत हो रहे हैं। भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान है। जहां आरोग्य अध्यात्म, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है। हमने मेडिकल साइन्स को भी आयुर्वेद का नाम दिया है।

PM Modi Visit Haryana-Punjab: PM Modi ने किया अमृता अस्पताल का उद्धाटन, बोले- 'भारत में इलाज सेवा है, आरोग्य एक दान'
PM Modi Visit Haryana-Punjab

PM Modi Inaugurate Amrita Hospital: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बताई अस्पताल की खासियत

अमृता अस्पताल के उद्घाटन समारोह में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने अस्पताल के बारे में बात करते हुए कहा कि इस अस्पताल में 2600 बेड हैं, जिसमें 500 बेड ICU के हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह भारत का सबसे बड़ा अस्पताल है। पहले हरियाणा में केवल 7 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन अब 13 मेडिकल कॉलेज हैं। इसके बाद प्रत्येक जिले में 1 मेडिकल कॉलेज होगा।

PM Modi Visit Haryana-Punjab: PM Modi ने किया अमृता अस्पताल का उद्धाटन, बोले- 'भारत में इलाज सेवा है, आरोग्य एक दान'
PM Modi Visit Haryana-Punjab

PM Modi Inaugurate Amrita Hospital: समारोह में इन लोगों ने की शिरकत

अमृता अस्पताल के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी और सीएम मनोहर लाल खट्टर के अलावा भी कई लोग मौजूद रहे। समारोह में हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय मंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृष्ण पाल गुर्जर, अम्मा के नाम से प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here