आध्यात्म नगरी हरिद्वार में हर पर्व पर भारी भीड़ उमड़ती है…चाहे कार्तिक पूर्णिमा हो, बुद्ध पूर्णिमा, मकर संक्रांति हो या नववर्ष की शुरूआत…करोड़ों श्रद्धालु यहां गंगा के आंचल में खुद को भींगो कर धन्य होते हैं…साल 2021 में हरिद्वार में महाकुम्भ होना है…इसे लेकर राज्य सरकार विकास कार्यो को लेकर तत्परत दिखने की कोशिश करती नजर आती है…वहीं, पिछले दो वर्षो से कुम्भ मेला निधि से तैयार किया जा रहा गेस्ट हाऊस धूल फांक रहा हैं…निगम की जमीन पर खड़े इस शानदार गेस्ट हाउस को वर्तमान राज्य अतिथि गृह डाम कोठी में आने वाले वीवीआईपी की बढ़ती संख्या को देखते हुए तैयार कराया गया था…लेकिन, तैयार गेस्ट हाऊस उद्घाटन का इंतजार कर रहा हैं…सिटी मजिस्ट्रेट मनीष कुमार  के मुताबिक, अब तक त्रिवेंद्र सरकार इस बात का फैसला नहीं कर सकी है कि, इस नये नवेले गेस्ट हाउस को किस एजेंसी के हाथों में सौंपा जाए…

दूसरी तरफ हरिद्वार पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दलील दी कि, अगली बार जब वह हरिद्वार आएंगे तो इसका फीता काटेंगे…लेकिन वो कब आएंगे और कब गेस्ट हाऊस में लोगों का आगमन होगा इसे बताने से वो बच निकले…

ये सरकारी उदासीनता ही है कि, कर्ज पर निर्भर उत्तराखंड में करोड़ों रूपये की लागत से गेस्ट हाऊस तो तैयार है लेकिन उसकी आमदनी बढ़ाने के लिए बीजेपी की सरकार वर्तमान में कुछ करने की बजाय समय के बीतने का इंतजार कर रही है…जाहिर है कि, ये कमी सिस्टम की है…

एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here