द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल विमान सौदा मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने का निर्देश देने की चुनौती दी। एक अखबार में सौदे के खुलासे का का हवाला देते हुये स्टालिन ने यहां एक बयान में कहा कि पीएम मोदी को यह दावा करने का कोई अधिकार नहीं है कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि श्री मोदी को अपने शासन काल में किसी तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने संबंधी सतही बयानबाजी और विपक्ष पर इस मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाकर निराधार अभियान करने की जगह प्रधानमंत्री की गरिमा को बनाये रखने के लिए आगे आना चाहिए।

स्टालिन ने कहा कि पीएम मोदी को यह समझना चाहिए कि उनसे अधिक द्रमुक और विपक्षी दलों ने राष्ट्र की सुरक्षा पर अधिक ध्यान दिया है।  उन्होंने श्री मोदी को चुनौती दी कि अगर वह वास्तव में राष्ट्र की सुरक्षा की परवाह करते हैं तो वह राफेल मामले में जेपीसी जांच का निर्देश दें।

-साभार,ईएनसी टाईम्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here