यात्रीगण कृपया ध्यान दें; भारतीय रेलवे ने धनतेरस पर 80 से ज्यादा ट्रेनों को किया रद्द, देखें आपकी गाड़ी तो इस लिस्‍ट में नहीं

0
161
Dhanteras 2022 IRCTC update
Dhanteras 2022 IRCTC update

Dhanteras 2022 IRCTC update: भारतीय रेलवे ने धनतेरस यानी आज 22 अक्टूबर को 87 ट्रेनों को पूरी तरह से और 22 को आंशिक रूप से रद्द करने की घोषणा की है। रद्द की गई ट्रेनों की सूची में पुणे, पठानकोट, सतारा, नागपुर और कई शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। जानकारी अनुसार आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्यम से बुक किए गए टिकट रद्द होने पर लोगों के खातों में धनवापसी कर दी जाएगी। जिन यात्रियों ने काउंटर से टिकट बुक कराया है, उन्हें रिफंड का दावा करने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा।

Dhanteras 2022 IRCTC update: 22 अक्टूबर, शनिवार को पूरी तरह से रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

01203 , 01324 , 01535 , 01536 , 01537 , 01538 , 01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 01885 , 01886 , 03086 , 03087 , 03094 , 03591 , 03592 , 04551 , 04552 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 05334 , 05366 , 05518 , 06802 , 06803 , 06980 , 08504 , 08665 , 08666 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09484 , 10101 , 10102 , 13309 , 13310 , 13343 , 13344 , 14203 , 14204 , 14213 , 14214 , 20948 , 20949 , 31411 , 31414 , 31423 , 31432 , 31711 , 31712 , 36033 , 36034 , 36823 , 36825 , 36838 , 36840 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37319 , 37327 , 37330 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37731 , 37732 , 37825 , 37836

आपकी ट्रेन रद्द है या नहीं ऐसे करें चेक

1- indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा की तारीख चुनें।
2- इसके बाद, स्क्रीन के टॉप पैनल पर ट्रेनों का चयन करें।
3- रद्द ट्रेनों के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4- समय, मार्ग और आवश्यकता के अनुसार अन्य जानकारी के लिए ट्रेनों की पूरी सूची देखने के लिए पूर्ण या आंशिक रूप से विकल्प का चयन करें।

Dhanteras 2022 IRCTC update
Dhanteras 2022 IRCTC update

अपना स्टेशन कोड कैसे चेक करें

1- आईएसआईटी आधिकारिक वेबसाइट – irctchhelp.in पर जाएं।
2- स्टेशन कोड के सामने स्टेशन के नाम पर क्लिक करें।
3- आपको स्टेशन कोड मिल जाएगा।

लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस कैसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctchhelp.in/live-train-running-status/ पर जाएं।
  • दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में ट्रेन नंबर डालें।
  • DD-MM-YYYY प्रारूप में डेट डालें।
  • इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • भारतीय रेलवे पूछताछ नंबर से संपर्क करने के लिए 139 . पर कॉल करें।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here