Corona Update : पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 58,077 मामले आए सामने

0
219
APN News Live Updates
APN News Live Updates

Corona Update : सावधान ! कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। बेशक देश के अंदर कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की रही है। वहीं दूसरी तरफ देश के कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। लगभग 137 से अधिक जिलों में कोरोना संक्रमण की दर 10 फीसदी से अधिक दर्ज की गई है। इतना ही नहीं करीब 35 जिलों में रोजाना संक्रमण में तेजी आ रही है। ऐसे में सभी को सतर्क होने की जरूरत है।

covid 11 feb22 lead pic
Corona Update pic credit google

Corona Update : ये है ताजा स्थिति

पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 6,97,802 पहुंच गई है। इसमें से 1,50,407 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 5,07,177 लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट 3.89 फीसदी है।

उत्‍तर भारत में कम हुए केस

कोरोना (Corona) के मामलों की बात करें, तो देश के उत्‍तरी क्षेत्र में कोविड के मामलों में करीब 27 फीसदी की कमी आई है। हालात को देखते हुए ही यहां पर सेवा क्षेत्रों में सरकार ने ढील भी दी है। उत्‍तराखंड में 11,590 प्राइमरी, 2830 राजकीय जूनियर हाईस्कूल हैं।

इसी सप्‍ताह से कक्षा 1 से लेकर 9वीं तक के छात्रों की कक्षाएं आरंभ हो गई हैं। दसवीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं पहले से ही संचालित हो रही हैं। विभाग हर पहलु पर नजर बनाए हुए है। वहीं पंजाब में भी हालात में पहले से सुधार देखने को मिला है। यहां भी कई सरकारी कार्यालयों में कोविड नियमों में ढील मिलनी शुरू हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग सतर्कता बरत रहा है।

जारी है, टीकाकरण अभियान जारी

कोविड रोकथाम एवं बचाव के नियमों में देशव्‍यापी टीकाकरण अभियान जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार टीकाकरण के मामले में सभी राज्‍य अच्‍छा काम कर रहे हैं।

आम नागरिक से लेकर बच्‍चों के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के मामले में मध्‍य प्रदेश सबसे आगे निकल गया है। यहां कुल पंजीकृत 3,61,613 गर्भवती महिलाओं में से 3,22,640 का टीकाकरण पूरा हुआ है। वहीं तमिलनाडु में 2,45,827 में से 1,65,331, ओडिशा की 1,95,310 में से 1,27,001 महिलाओं को टीके लगाए गए हैं। हिमाचल में 71.12% और जम्मू-कश्मीर में 76.56% टीकाकरण हुआ है। राजस्थान में 55.21% और हरियाणा में 55.45% महिलाओं को सुरक्षा कवच मिला है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here