बिहार में हुए चारा घोटाले की तपिश आज भी महसूस की जा सकती है…बीजेपी ने तब भी इसे बड़ा मुद्दा बनाया था…लालू के खिलाफ बड़े सियासी हथियार के रूप में इस्तेमाल किया था…एक बार फिर, ऐसा ही कुछ सामने आया है…लेकिन राज्य बदल गया है…वैसे जिस राज्य की सरकार के खिलाफ ये मामला सामने आया है…वहां के सीएम खुद को ईमानदारी का पर्याय बताते फिरते हैं…बात हो रही है, सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार के राज में हुई अनियमितताओं की…जिसे कैग की रिपोर्ट ने बेपर्दा कर दिया है…क्योंकि, संयुक्त बिहार में हुए चारा घोटाले में टेंपों और स्कूटर पर सांडों और भैसों को ढोया गया था…ठीक उसी तरह दिल्ली में भी मोटरसाइकिल और टेंपो पर अनाज के बोरे ढोए गए…वैसे लालू और केजरीवाल दोस्त भी हैं…ऐसे में दिल्ली बीजेपी चुटकी ले रही है कि, सीएम अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के छोटे लालू हैं…कैग रिपोर्ट को लेकर दिल्ली बीजेपी का आज दिल्ली विधानसभा पर प्रदर्शन कार्यक्रम है…जहां केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को जनता के बीच उजागर किया जाएगा…

BJP's performance against 'Ration Scam' in Delhiबिहार में हुए चारा घोटाला की ही तरह दिल्ली में भी राशन घोटाला को अंजाम दिया गया…स्वराज की बात करने वाली दिल्ली की सत्ता पर काबिज केजरीवाल के राज में ये सब हुआ…दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के तमाम नेता खुद को इमानदारी का सबसे बड़ा पुतला बताते नहीं थकते…वादों का दावा तो ऐसे करते हैं जैसे योजनाएं बनाना और लागू करना उनके लिए चुटकी बजाने से भी आसान हो…लेकिन खुद को इमानदारी का सबसे बड़ा पुतला बताने वाली दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कैग रिपोर्ट सामने आने के बाद बेपर्दा हो चुकी है…कैग रिपोर्ट सामने आने के बाद दिल्ली में पिछले तीन साल से सत्ता चला रही आम आदमी पार्टी अपनी ईमानदारी की दुहाई पर दुहाई दे, लेकिन रिपोर्ट में एक के बाद एक कई घोटाले सामने आए तो उनकी कलई खुल गई…वो भी उस विभाग में जिसके लिए सीनियर आईएएस को निशाना बनाया गया…दिल्ली में राशन वितरण में बड़ी अनियमितता सामने आई तो आप नेता बगले झांकने लगे…सीएजी रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के चारा घोटाले की तरह दिल्ली में भी मोटरसाइकिल और टेंपो पर अनाज ढोया गया…इसमें साफतौर पर राशन घोटाला हुआ है…फिर क्या था, विपक्षियों को तो इसी नाकामी की तलाश थी…दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और सांसद मीनाक्षी लेखी ने सीएम अरविन्द केजरीवाल सरकार पर जमकर जुबानी हमले किये…और कहा कि, निश्चित रूप से लालू यादव को अपना आदर्श मानते हैं…सी.ए.जी. रिपोर्ट ने यह साबित  कर दिया है कि अरविंद केजरीवाल सरकार घोटालेबाजी की सरकार है…बीजेपी इसके खिलाफ जनता की अदालत में जाएगी…

बीजेपी के मुताबिक, अरविन्द केजरीवाल सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग, शिक्षा निदेशालय, स्वास्थ्य विभाग, आयुष, डी.टी.सी. में धांधली के तमाम मामले सामने आये हैं…इस बार एक नया मामला यह भी आया है कि केजरीवाल सरकार अपना राजस्व वसूलने में भी असफल रही है, व्यापार एवं कर विभाग में भारी धांधली चल रही है जिसके चलते अकेले 2016-17 में 653 करोड़ रूपये की हेराफेरी हुई है…बिहार में हुए चारा घोटाले में भी टेंपों और स्कूटर पर सांडों और भैसों को ढोया गया था…ऐसे में दिल्ली का राशन घोटाला चारा घोटाले की याद तो दिलाता ही है…ऐसे में लोकपाल, ईमानदारी, सत्य और निष्ठा के दावे करने वाली अरविंद केजरीवाल सरकार की कलई तो खुल ही गई है…वहीं बीजेपी चुटकी ले रही है कि, सीएम अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के छोटे लालू हैं…

एपीएन ब्यूरो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here