एक बार फिर बीजेपी और कांग्रेस के बीच राष्ट्रगीत को लेकर बहस छिड़ गई है। बीजेपी ने राहुल गांधी के ऊपर राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है। वहीं कांग्रेस ने इसे बेबुनियाद आरोप बताते हुए इसे बीजेपी की चाल बताया है। दरअसल, बीजेपी कर्नाटक के ट्विटर हैंडल ने एक टीवी चैनल का वीडियो ट्वीट किया है जिसमें दिखाया गया है कि राहुल गांधी वंदे मातरम् को छोटा करने के लिए कह रहे हैं क्योंकि उनके पास ‘वंदे मातरम्’ गीत पूरा करने के लिए समय नहीं है। बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडल से वीडियो ट्वीट करने के साथ-साथ लिखा है कि- ‘1937 में नेहरु ने जिन्ना के कहने पर वंदे मातरम् के आखिरी 3 पेरा छुड़वा दिए थे और आज राहुल गांधी पूरे वंदे मातरम् को सिर्फ एक लाइन में समेटना चाहते हैं।‘ यह राष्ट्रीय गीत के लिए अपमान की बात है।

इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी केवी वेणुगोपाल समेत कई पार्टी नेता मौजूद थे। बीजेपी द्वारा फैलाए जा रहे इस वीडियो को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने पूरी तरह झूठा बताया है। उन्होंने कहा, ‘फर्जी वीडियो बनाने के लिए यह उनका किया धरा है। कांग्रेस से ज्यादा वंदे मातरम में कौन विश्वास कर सकता है? वंदे मातरम तो कांग्रेस के अधिवेशन में 1896 से गाया जा रहा है। हमारा हर सत्र वंदे मातरम से शुरू होता है और राष्ट्रगान से खत्म होता है।

इस वीडियो के ट्वीट होने के बाद बीजेपी के कई नेता कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। अमित शाह से लेकर संबित पात्रा ने ट्वीट किया है कि राहुल गांधी के इन्हीं हरकतों के कारण हम उन्हें शहजादा कहते हैं। राष्ट्रीय गीत का यह अपमान देश नहीं सहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here