राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने आज मंगलवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया हैं। बीजेपी ने इसे ‘राजस्थान गौरव संकल्प पत्र’ का नाम दिया है।

इस मौके पर केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजस्थान के प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर और स्थानीय नेता मौजूद रहें।

कांग्रेस पार्टी जहां सत्ता में अपनी वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रही है वही राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लगातार दूसरी पारी खेलने की कोशिश कर रहीं हैं। राजस्थान में 7 दिसंबर को 200 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होनें है।

वसुंधरा राजे ने आज संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि पांच साल में राज्य के विकास के लिए कई काम किए गए हैं। वो कई राज्यों में हुए पिछले 45 साल के कामों से कई गुना ज्यादा हैं। वसुंधरा ने कहा कि उन्होंने पिछले घोषणा-पत्र के 81 फीसद वादे पूरे किए हैं।

राज्य में 7 मेडिकल कॉलेज खोले गए। भामाशाह योजना से 5 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचा। किसानों को 10 लाख तक का बीमा दिया। 35 लाख लोगों को मुफ्त स्वास्थ लाभ पहुंचाया।

वही वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस दौरान कहा कि राजस्थान की बीजेपी सरकार ने राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकाला है। केंद्र और राज्य की सरकार ने गरीबों के लिए काफी काम किया है।

‘राजस्थान गौरव संकल्प पत्र’ के बड़े वादे

1. किसानों की आय दोगुनी करने का वादा
2. 250 करोड़ किसान स्टार्टअप के लिए
3. शिक्षित बेरोजगारों के लिए 5 हजार का भत्ता
4. 50 लाख युवकों को रोजगार मिलेगा
5. जवाई बांध के लिए 6100 करोड़

6. ग्राम पंचायत मुख्यालयों को 108 एंबुलेंस सेवा से जोड़ा जाएगा
7. राज्य की योजनाओं में ‘हैप्पीनेस इंडेक्स’ को प्रमुखता दी जाएगी
8. हर जिले में योग भवन
9. एमएसपी खरीद की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाएगा
10. सेना भर्ती शिविरों से पहले युवकों को ट्रेनिंग

11. 1 करोड़ के सहकारी ऋण पांच साल में दिए जाएंगे
12. हर साल 30 हजार सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य
13. किसानों के लिे ऋण राहत आयोग के बड़े वादे
14. घुमंतू जाति बोर्ड
15. भगवान परशुराम बोर्ड बनाया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here