ये हैं हिलौली विकास खंड की बीडीओ सपना अवस्थी…जिन्हें कुछ अराजक तत्वों ने बंधक बना लिया…उनसे बदतमीजी की…दरअसल, खुद को पुरवा से विधायक अनिल सिंह का प्रतिनधि बताकर सरकारी कार्यालयों में गुंडागर्दी और दलाली करने वाले लोगों के प्रवेश पर बीडीओ रोक लगा दी थी…इससे गुस्साए दलाल किस्म के लोगों ने बीडीओ को ही बंधक बना लिया और जमकर नारेबाजी की…

बीडीओ सपना अवस्थी ने अनिल तिवारी नामक एक कथित दलाल के ब्लॉक परिसर में घुसने पर पाबंदी लगा दी थी…साथ ही सिर्फ अपने काम से ही कार्यालय आने को लेकर चेतावनी दी थी…यही बात कथित दलाल को अखर गई और अगले ही दिन उसने सोची समझी साजिश के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बीडीओ सपना अवस्थी के खिलाफ भड़काकर नारेबाजी कराई…उनसे अभद्रता की, काम करने से रोका…और इतने से भी मन नहीं भरा तो महिला बीडीओ को कमरे में बंद कर दिया…

महिला अधिकारी को दलाल किस्म के लोगों द्वारा बंधक बनाए जाने की खबर मिलते ही प्रशासन के आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए…देखते ही देखते हिलौली ब्लॉक दफ्तर परिसर पुलिस छावनी में बदल गया…इसकी खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह मौके पर पहुंचे और खुद को अपना प्रतिनिधि बताने वाले दलाल अनिल तिवारी को फर्जी बताते हुए जमकर लताड़ लगाते हुए खंड विकास अधिकारी से माफी मांगी…और भविष्य में ऐसी घटना के नहीं दोहराने का आश्वासन भी दिया…

इस दौरान विधायक अनिल सिंह से लोगों ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजाराम यादव पर वसूली करने के आरोप लगाए…परिवार रजिस्टर की नकल न देने की शिकायत की…विधायक ने जब स्वयं नकल मांगी तो अधिकारी ने रजिस्टर घर में होने की बात कही…फिर क्या था बीडीओ ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया…इन घटनाओं से साफ है कि, उन्नाव के हिलौली विकासखंड में विधायक के नाम पर दलाली किये जाने के साथ ही दलाल किस्म के लोगों का भी बीडीओ दफ्तर के अंदर डेरा है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here