दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर संसद के सेंट्रल हॉल में लगाई जाएगी।

संसद की पोर्ट्रेट कमिटी की बैठक में मंगलवार को यह फैसला किया गया जिसकी अध्यक्षता सुमित्रा महाजन ने की।

बैठक में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा के उपसभापति और एआईएडीएमके नेता एम.थाम्बीदुरई,

बीजेडी के भार्तुहरी महताब, टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय, टीआरएस के जितेंद्र रेड्डी, शिवसेना के अनंत गीते और बीजेपी के सत्येंद्र जाटिया ने हिस्सा लिया।

सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली और संसदीय मामलों के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उनकी तस्वीर लगाने का प्रस्ताव पेश किया। उसमें पर सभी ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव पर सहमति जताई।

गौरतलब है कि 25 दिसंबर, 1924 को पैदा हुए वाजपेयी का इस वर्ष 16 अगस्त को निधन हो गया था।

संसद के केंद्रीय कक्ष में महात्मा गांधी, रबिंद्रनाथ टैगोर, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, वीर सावरकर सहित 22 शख्सियतों की प्रतिमाएं लगी हैं।

सेंट्रल हॉल वही जगह है, जहां राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here