APN News Live Updates: कई घंटों की छानबीन के बाद ED ने किया Sanjay Raut को गिरफ्तार; पढ़ें 31 जुलाई की सभी बड़ी खबरें…

0
253
Maharastra Politics
Maharastra Politics

APN News Live Updates: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मुंबई में शिवसेना (Shiv sena) के नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) के घर पर आज सुबह ही पहुंच गई थी। करीब 8 घंटे की छापेमारी के बाद अब ईडी ने संजय राउत को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि इससे पहले ED द्वारा पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले (Patra Chawl land scam case) में दो बार संजय राऊत का पेश होने के लिए बुलाया गया था। संजय राऊत दोनों बार ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। हालांकि एक बार संजय राऊत से 10 घंटे की पूछताछ 1 जुलाई को हो चुकी है। जिसके चलते आज ईडी खुद संजय राऊत के घर पहुंच गई है। पढ़ें विस्तार से…

Patra Chawl Land Scam: क्या है पात्रा चॉल जमीन घोटाला, जिसमें फंस गए हैं संजय राउत?

Sanjay Raut
Sanjay Raut

Patra Chawl Land Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम रविवार को मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास पर पहुंची। राउत को पहले 20 जुलाई को पात्रा चॉल भूमि घोटाला मामले में ED ने तलब किया था। लेकिन शिवसेना सांसद ने कहा कि मानसून सत्र की वजह से वह केवल 7 अगस्त के बाद पेश हो सकते हैं। अब इसी मामले की तहकीकात को आगे बढ़ाते हुए ईडी राउत के घर का चक्कर लगा रही है। पढ़ें विस्तार से…

“आप नरेंद्र मोदी की वजह से जिंदा हैं…”, बिहार के मंत्री Ram Surat Rai ने कोरोना वैक्सीन की तारीफ में पढ़े कसीदे

download 18 12

Ram Surat Rai: बिहार सरकार में मंत्री राम सूरत राय ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चलाने के लिए प्रशंसा की। उन्होंने पीएम मोदी को COVID -19 महामारी के दौरान भारतीयों के जीवन को बचाने का श्रेय दिया है। मंत्री राम सूरत राय ने मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “यदि आप जीवित हैं, तो इसका श्रेय नरेंद्र मोदी को जाता है।” पढ़ें विस्तार से…

कैश के साथ पकड़े गए 3 विधायकों को Congress ने किया संस्पेंड, बोलीं- झारखंड में BJP का ऑपरेशन लोटस बेनकाब…

cats 342 1

Congress: लाखों रुपये कैश के साथ पकड़े गए झारखंड के तीनों विधायकों के खिलाफ कांग्रेस ने बड़ा एक्शन लिया है। कांग्रेस ने तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया है। बंगाल के हावड़ा में इन तीनों कांग्रेसी विधायकों को पुलिस ने लाखों रुपये के साथ पकड़ा था, जिसके बाद से लगातार कांग्रेस पार्टी और हेमंत सरकार को निशाना पर लिया जा रहा था। निलंबित विधायक में से राजेश कच्छप, जो खिजरी से विधायक हैं, कोंगारी सिमडेगा के कोलेबिरा से नमन विक्सेल कोंगारी और जामताड़ा से इरफान अंसारी हैं। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: नेपाल के काठमांडू में भूकंप के तेज झटके, बिहार के कई जिलों में भी दिखा असर

Earthquake In Jammu Kashmir
APN News Live Updates

APN News Live Updates: नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology)के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.5 रिक्टर स्केल पर मापी गई है। वहीं आज उत्तर बिहार के कई जिलों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। धरती हिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि किसी भी तरह से नुकसान की कोई खबर नहीं है।

APN News Live Updates: PM मोदी का आज ‘मन की बात’ का 91वां एपिसोड, सुबह 11 बजे से कार्यक्रम

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद ने आज अपने रेडियो प्रोग्राम के मन की बात के 91वें एपिसोड को संबोधित करगें। बता दें कि यह प्रोग्राम हर महीने के आखिरी रविवार को 11 बजे प्रसारित किया जाता है। इस एपिसोड को ऑल इंडिया रेडियो (AIR), दूरदर्शन के अलावा नरेंद्र मोदी ऐप पर भी टेलिकास्‍ट किया जाता है। बता दें कि पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए नागरिकों को आज सुबह होने वाले मन की बात को सुनने के लिए आमंत्रित भी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात पुस्तिका का जून संस्करण भी साझा किया। जिसमें अंतरिक्ष में भारत की प्रगति, खेल के मैदान पर गौरव, रथ यात्रा और ऐसे ही कई विषय शामिल हैं।

APN News Live Updates: Delhi-NCR में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, अभी और भिगाएंगे बदरा

Weather Update
APN News Live Updates

Weather Update: दिल्‍ली-एनसीआर में पिछले दो दिनों से जारी बारिश के बाद तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। बीते शनिवार को भी दिल्‍ली, फरीदाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में रूक-रूककर बारिश होती रही। इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली। पहाड़ों से लेकर मैदानी राज्यों तक में बारिश के कारण लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। पढ़ें विस्तार से…

Commonwealth Games 2022: मुक्‍केबाजी से लेकर टेबल टेनिस तक भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार

CommonWealth Games 2022
CommonWealth Games 2022

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 का भव्‍य आगाज बर्मिंघम में हो चुका है। खेलों की शुरुआत के साथ ही भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में मुक्‍केबाजी के मुकाबले में शिव थापा ने अपने जोरदार पंच से जीत का आगाज किया। वहीं टेबल टेनिस के मैच में भी एक तरफा जीत के साथ खिलाड़ियों ने खाता खोला। तैराकी के पहले दिन हुए मुकाबले में श्रीहरि नटराज सेमीफाइनल में पहुंच गए। पढ़ें विस्तार से…

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here