APN News Live Updates: राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार Draupadi Murmu को समर्थन देगी बसपा; पढ़ें 25 जून की सभी बड़ी खबरें…

0
331
मायावती
मायावती

Rashtrapati Chunav 2022: एनडीए की उम्मीदवार और झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए आदिवासी कार्ड खेला है। द्रौपदी मुर्मू ओडिशा से आने वाली आदिवासी नेता हैं। वहीं अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा-BSP) की प्रमुख मायावती ने द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का ऐलान कर दिया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि हमने राष्ट्रपति चुनाव में NDA की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करने का फैसला किया है। पढ़ें विस्तार से..

By-Elections 2022: कड़ी सुरक्षा के बीच कल होगी मतगणना; आजमगढ़ को मिलेगा नया सांसद

cats 117 1

By-Elections 2022:आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के लिए 23 जून को वोट डाले गए थे, जिसके बाद अब कल यानी 26 जून को मतगणना होगी। बता दें कि आजमगढ़ (Azamgarh ) में फिलहाल त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा है। जहां समाजवादी पार्टी से सैफई परिवार के धर्मेंद्र यादव (Dharmendra Yadav ) मैदान में हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav ) चुनावी मैदान में हैं। वहीं बसपा भी इस उपचुनाव में ताल ठोक रही है। यहां से बीएसपी के शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली मैदान में हैं। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: तीस्ता सीतलवाड़ को ATS ने किया गिरफ्तार, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद की गई कार्रवाई

download 2022 06 25T183502.476 1

Gujarat Violence: गुजरात आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) ने शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को गिरफ्तार किया है। टीम दोपहर में सीतलवाड़ के मुंबई स्थित घर पहुंची और उन्हें अपने साथ सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ले गई। यह आरोप लगाते हुए कि गुजरात एटीएस ने उसके साथ मारपीट की, सीतलवाड़ के वकील विजय हिरेमठ ने कहा कि हमें सूचित नहीं किया गया था। वे सीतलवाड़ के घर में घुसे, उन्होंने उसके साथ मारपीट की और उसे ले गए। उन्होंने कहा कि पुलिस आईपीसी की धारा 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 471 (फर्जी दस्तावेज या इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के रूप में उपयोग करना) के तहत आरोप लगा रही है। पढ़ें विस्तार से…

Keshav Prasad Maurya ने उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना, कहा- सत्ता के लिए समझौता करने वाले को विधायकों ने दिखाया आइना

cats 112 1

Keshav Prasad Maurya: महाराष्ट्र की राजनिति में इन दिनों सियासी भूचाल आया हुआ है, जिसके चलते पूरे देश की नजरें महाराष्ट्र की राजनिति पर टिकी हुई हैं। इसी बीच यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बीच चल रहे विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार आईएएस Sanjay Popli के बेटे की मौत, सिर में लगी गोली

APN News Live Updates: भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पंजाब के आईएएस अधिकारी संजय पोपली के बेटे कार्तिक पोपली (26) की शनिवार को चंडीगढ़ स्थित उनके आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जानकारी अनुसार कार्तिक के सिर में गोली लगी है। कहा जा रहा है कि पंजाब आईएएस अधिकारी के बेटे ने कथित तौर पर खुद को गोली मारी है। UT SSP Kuldeep Chahal ने बताया कि विजिलेंस टीम पूछताछ के लिए यहां (आईएएस संजय पोपली के घर) पहुंची थी और गोली चलने की आवाज सुनी। उन्होंने बताया कि पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पिछले हफ्ते आईएएस संजय पोपली और एक अन्य को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। उनकी रिमांड की अवधि आज समाप्त हो रही थी, इसलिए विजिलेंस टीम एक बार और पूछताछ के लिए उनके आवास पर पहुंची थी।

पंजाब के बाद हिमाचल पर AAP की नजर, भगवंत मान और Arvind Kejriwal ने कुल्लू में किया रोड शो

Screenshot 2022 06 25 155647 1

Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शनिवार को कुल्लू पहुंचे। दोनों नेताओं ने कुल्लू में रोड शो किया। अरविंद केजरीवाल के कुल्लू पहुंचने पर भुंतर एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया। अरविंद केजरीवाल ने कुल्लू कॉलेज गेट से लेकर ढालपुर तक 300 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली। रथ में केजरीवाल, भगवंत मान के साथ आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर भी मौजूद रहे। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: गुजरात में देवेंद्र फडणवीस से रातों रात मिले एकनाथ शिंदे? सत्ता परिवर्तन पर BJP से…

fav eknath 0 sixteen nine 1
Maharashtra Political Crisis

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र विधानसभा सचिवालय ने शनिवार को वरिष्ठ मंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना के 16 बागी विधायकों को ‘समन’ जारी कर 27 जून की शाम तक लिखित जवाब मांगा है। वहीं, अब खबर आ रही है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस की रातों-रात गुजरात में मुलाकात हुई है। बताया गया है कि यह मुलाकात गुजरात के बड़ौदा में हुई थी। बैठक में राज्य में आगे क्या होगा, सत्ता समीकरण पर चर्चा होने की संभावना है। खबर ये भी है कि उस समय गृह मंत्री अमित शाह भी वडोदरा में मौजूद थे। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: कोलकाता से हैरान करने वाली तस्वीरें, अस्पताल के छज्जे पर बैठा मरीज, मरने की दे रहा धमकी

APN News Live Updates:
APN News Live Updates:

APN News Live Updates: कोलकाता से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आईं है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंस अस्पताल (Institute of Neuro Science Hospital) से एक मरीज वार्ड से बाहर निकलकर अस्पताल के टेरेस के एक ऊंचे किनारे पर बैठ गया है। मरीज को बार- बार वहां से हटने के लिए मनाया जा रहा है लेकिन मरीज मानने को तैयार नहीं है। मरीज को उतारने के लिए हाइड्रोलिक सीढ़ी लाई जा रही है। अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि ये मरीज आखिरकार किस कारण से वार्ड से निकलकर ऊंचाई वाली खतरनाक जगह पर बैठा हुआ है। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: देश में कोरोना के मामलों में फिर उछाल, एक दिन में 15,940 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या 91 हजार पार

APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में एक दिन में बड़ा विस्फोट देखने को मिला है। देश में बीते 24 घंटो में 15,940 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वहीं कल भी एक दिन में देश में 17,336 नए कोरोना के केस सामने आए थे। आज कोरोना से 20 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। बढ़ रहे मामलों के चलते भारत में अब कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 91 हजार पार हो गई है। देश में कुल एक्टिव मरीज अब 91,779 हो गए हैं। कहा जा रहा है कि इस साल के ये सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज है जो अब सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में (Maharashtra Active Cases) बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,205 मामले सामने आए। वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1447 नए मामले सामने आए हैं।

Gujarat Violence: PM Modi को मिली क्लीन चिट तो बोले अमित शाह – 19 साल तक शिव की तरह विष पीते रहे मोदी

Amit Shah
Gujarat Violence

Gujarat Violence: सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में हुए गुजरात दंगों के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को क्लीन चिट देने वाली SIT रिपोर्ट के खिलाफ दाखिल याचिका को खारिज कर दिया है। बता दें कि राज्य के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी और कई अन्य लोगों को विशेष जांच दल (SIT) द्वारा क्लीन चिट को चुनौती दी गई थी। ये याचिका जाकिया जाफरी की ओर से दाखिल की गई थी। अब इस पर चुप्पी तोड़ते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया है। पढ़ें विस्तार से..

वायनाड में Rahul Gandhi के कार्यालय में तोड़फोड़, केरल सरकार ने DSP को किया सस्पेंड, ADGP करेंगे जांच

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के केरल के वायनाड (Wayanad) में स्थित कार्यालय में गुरुवार को तोड़फोड़ की गई है। भारतीय युवा कांग्रेस (Youth Congress) ने इस तोड़फोड़ का आरोप एसएफआई (SFI) के कार्यकर्ताओं पर लगाया है। इससे पहले मामले में केरल सरकार ने एक्शन लेते हुए कलपेट्टा के डीएसपी को निलंबित कर दिया है। ब इस मामले में ADGP जांच करेंगे। बता दें कि शुक्रवार 25 जून की रात को ही एडीजीपी रैंक के एक अधिकारी से उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया गया है। पढ़ें विस्तार से..

अब देश में ही होगा कारों का Crash Test, नितिन गडकरी ने दी Bharat NCAP को मंजूरी

Car Crash Test
Car Crash Test

Crash Test: अब देश में गाड़ियों को क्रैश टेस्ट (Crash Test) में उनके प्रदर्शन के आधार पर ‘स्टार रेटिंग’ दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि यह रेटिंग नए प्रोग्राम ‘भारत एनकैप’ के तहत मिलेगी। मसौदे को मंजूरी दे दी गई है। क्रैश टेस्ट में एक से पांच स्टार तक रेटिंग दी जाएगी। इस टेस्ट की गाइडलाइंस को ग्लोबल क्रैश टेस्ट के नियमों से जोड़ा जाएगा। गडकरी ने हाल ही में कहा था कि सरकार का लक्ष्य 2024 तक सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत को 50 फीसदी तक कम करना है। पढ़ें विस्तार से..

Nupur Sharma को कोलकाता पुलिस ने फिर भेजा समन, अब तक 10 थानों में FIR दर्ज

Nupur Sharma
Nupur Sharma

Nupur Sharma: पैंगबर मुहम्मद पर टीवी शो के दौरान दिए विवादित बयान के कारण BJP की पूर्व नेता नुपूर शर्मा की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। नुपूर के विवादित बयान का विरोध देश से लेकर विदेश तक हो रहा है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नुपूर का मुस्लिम समाज द्वारा कड़ा विरोध किया जा रहा है। इसका नतीजा ये हुआ कि अब तक देश के अलग- अलग इलाकों में नुपूर शर्मा के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हो चुके है। इस मामले को लेकर अब कोलकाता पुलिस ने 25 जून को नुपूर को तलब किया है। ये दूसरी बार है कि कोलकाता पुलिस ने नुपूर को तलब किया है। पढ़ें विस्तार से..

APN News Live Updates: सत्ता बचाने की आस में उद्धव ठाकरे की बैठक, बागी विधायकों पर होगा बड़ा फैसला

Maharashtra Political Crisis
Maharashtra Political Crisis

महाराष्ट्र की राजनीति में आए भूचाल से इन दिनों माहौल बेहद गर्म है। बागी विधायकों के तेवर देख पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री ठाकरे लगातार बैठक कर रहें है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए उद्धव ठाकरे अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम ने फिर आज (शनिवार) सभी शिवसैनिकों की बैठक बुलाई है। आज होने वाली इस बैठक में 16 बागी विधायकों पर बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें निलंबन का नोटिस थमाया जा सकता है।

हम अभी भी इस पेड को अपडेट कर रहे हैं। हम सबसे पहले आपको जानकारी देने का प्रयास करते हैं। इसलिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here