APN News Live Updates: अमित शाह ने 27-28 अक्टूबर को बुलाई गृह मंत्रियों की चिंतन बैठक, ममता बनर्जी को भी मिला आमंत्रण

0
189
APN News Live Updates
APN News Live Updates

APN News Live Updates: देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। भोपाल में उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर 3 किताबों का विमोचन किया। देश में पहली बार मध्यप्रदेश में MBBS की पढ़ाई हिन्दी में होगी। अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आज यह नई शुरुआत हो रही है। इसके लिए हिन्दी प्रकोष्ठ का गठन हुआ। सर्वे के बाद बहुत मेहनत के बाद पुस्तकों को रिलीज किया गया। वहीं हरियाणा के सूरजकुंड में 27-28 अक्टूबर को गृहमंत्रियों की बैठक आयोजित होने जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यों के सभी गृह मंत्रियों को आमंत्रित किया है। बता दें कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। ममता बनर्जी के पास भी पश्चिम बंगाल राज्य के गृह मंत्रालय का प्रभार है। गृहमंत्रियों की बैठक शामिल होने के लिए ममता बनर्जी को निमंत्रण पत्र भी भेजा गया है।

APN News Live Updates: पीएम मोदी आज 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का शुभारंभ करेंगे

APN News Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 16 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों समेत कुल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्र को संबोधित भी करेंगे। बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग ईकाइयां स्थापित करने की घोषणा की थी। जम्मू-कश्मीर की दो बैंकिंग इकाइयों में श्रीनगर के लाल चौक के पास क्लॉक टावर और जम्मू के छन्नी रामा में जम्मू-कश्मीर बैंक की एक-एक इकाई (डीबीयू) शामिल है। अब सेविंग अकाउंट खोलने, पासबुक प्रिंट करने, एफडी में निवेश करने, लोन के लिए अप्लाई करने, क्रेडिट/डेबिट कार्ड के लिए अप्लाई करने आदि के लिए अब आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। अब घर के पास ही यह सुविधा मिलने वाली है।

‘रुपया नहीं गिर रहा है, डॉलर मजबूत हो रहा है’-गिरते रुपये के सवाल पर अमेरिका में बोलीं वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman

Nirmala Sitharaman
Nirmala Sitharaman

Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संयुक्त राज्य अमेरिका की अपनी आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन डीसी में मीडिया को संबोधित किया है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सचिवों और मुख्य आर्थिक सलाहकार ने अपने समकक्षों के साथ 25 बैठकें कीं। हमने कई G20 सदस्यों के साथ द्विपक्षीय चर्चा की है। हमें सदस्यता के साथ मिलकर काम करना होगा यह देखने के लिए कि हम पूरी चीज़ को कैसे सर्वोत्तम तरीके से नेविगेट कर सकते हैं। पढ़ें विस्तार से..

Karnataka Road Accident: कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, मंदिर में दर्शन से लौट रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत, कई लोग घायल

Karnataka Road Accident
Karnataka Road Accident

Karnataka Road Accident: कर्नाटक में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। धर्मस्थल, सुब्रमण्य, हसनम्बा मंदिरों के दर्शन कर घर लौटते समय यह हादसा हुआ। हादसे में 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार मंदिरों के दर्शन कर घर लौटते समय अर्सीकेरे तालुका के गांधीनगर के पास टेंपो यात्री वाहन और केएमएफ दूध वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में मारे गए सभी लोग टेम्पो में सवार थे। पढ़ें विस्तार से…

APN News Live Updates: अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दिल्ली- NCR में बढ़ाए दूध के दाम

मदर डेयरी ने आज 16 अक्टूबर से दिल्ली-एनसीआर में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।नई दरें दिल्ली-एनसीआर में रविवार, 16 अक्टूबर से लागू होंगी। कंपनी ने बताया कि मूल्य वृद्धि लागत बढ़ने की वजह से की गई है। फुल क्रीम दूध के दाम 61 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 63 रुपये कर दिए गए हैं जबकि गाय का दूध अब 53 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 55 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पढ़ें विस्तार से…

T20 World Cup 2022: आज से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज; 16 टीमों के बीच होगी लड़ाई, कैसा रहेगा मैचों का शेड्यूल? देखें यहां…

T20 World Cup 2022
T20 World Cup 2022

T20 World Cup 2022: आज से शुरू हो रहा है T20 World Cup। इस साल वर्ल्ड कप 2 राउंड में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला मैच आज श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। पहला राउंड आज से शुरू हो रहा है और इस राउंड का आखिरी मैच 21 अक्टूबर को होगा। पढ़ें विस्तार से…

पेज अपडेट जारी है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here