PM Modi ने शनिवार को अपने आधिकारिक निवास पर कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों से शनिवार यानी आज मुलाकात की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के साथ खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक भी मौजूद रहे। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने इस बार 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत कुल 61 पदक जीते। पढ़ें विस्तार से….
Salman Rushdie: लेखक सलमान रुश्दी पर जानलेवा हमला; गवां सकते हैं एक आंख, लीवर हुआ क्षतिग्रस्त

Salman Rushdie: अमेरिका के न्यूयॉर्क में लेखक सलमान रुश्दी के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय मुल के लेखक सलमान रुश्दी पर हमलावर ने चाकू और मुक्कों से हमला कर दिया। हमले के तुरंत उन्हें हेलिकॉप्टर से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सलामन रुश्दी को अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया। सलमान रश्दी के एजेंट ने बताया कि वे अब तक बोल नहीं पा रहे हैं और हमले में उनकी आंख की रोशनी जाने की भी खतरा बना हुआ है। पढ़ें विस्तार से…
APN News Live Updates: ‘जन्म से मुसलमान नहीं…’, पूर्व NCB अधिकारी Sameer Wankhede को जाति प्रमाण पत्र मामले में क्लीन चिट

Sameer Wankhede: जाति प्रमाण पत्र मामले में एक साल से चल रहे विवाद को खत्म करते हुए कास्ट स्क्रूटनी कमेटी ने एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को क्लीन चिट दे दी है। समिति ने वानखेड़े के जाति प्रमाण पत्र को भी बरकरार रखा है। 91 पन्नों के एक आदेश में, पैनल ने दोनों पक्षों से सबमिशन को हटा दिया था और फिर कहा था कि वानखेड़े जन्म से मुस्लिम नहीं थे। समिति ने यह भी निष्कर्ष निकाला कि समीर वानखेड़े और उनके पिता ज्ञानेश्वर वानखेड़े ने हिंदू धर्म का त्याग नहीं किया था और मुस्लिम धर्म को अपनाया था। पढ़ें विस्तार से…
Bihar Politics: “बिना सहमति के केंद्रीय मंत्री बने थे आरसीपी सिंह”, सीएम नीतीश कुमार के बयान पर सुशील मोदी का पलटवार

Bihar Politics: बिहार में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है और नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमले कर रहे हैं। जहां अब राज्य में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी के नाम पर सियासत तेज हो गई है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमने उन्हें बहुत अधिकार दिए थे। लेकिन उन्होंने गड़बड़ की। सीएम नीतीश ने कहा कि आरपीसी सिंह उनकी अनुमति के बिना केंद्रीय मंत्रिमंडल में मंत्री बने और फिर अपनी पार्टी को कमजोर करने के लिए बीजेपी के साथ सांठगांठ की। जिसके बाद नीतीश के इस बयान पर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने पलटवार किया है। पढ़ें विस्तार से…
Grand Omaxe सोसाइटी के बाहर पुलिस का सख्त पहरा, श्रीकांत की गिरफ्तारी के खिलाफ त्यागी समाज के प्रदर्शन की आशंका

Grand Omaxe: नोएडा की एक सोसाइटी में एक महिला के साथ बदसलूकी करने मामले में गिरफ्तार श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज ने Grand Omaxe सोसाइटी के बाहर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। जिसे देखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है। सोसाइटी के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस मेरठ की ओर से भारी संख्या में त्यागी समाज के लोगों के आने की आशंका है। पढ़ें विस्तार से…
यह भी पढ़ें:
- Sushant Singh Rajput को लगाई गई थी ड्रग्स की लत, NCB ने रिया चक्रवर्ती पर लगाए गंभीर आरोप
- NCB अधिकारी Sameer Wankhede के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज, होटल और बार लाइसेंस के लिए दी थी गलत जानकारी