कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने सोमवार को घोषणा की है कि वह 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से समझदारी से मतदान करने के लिए कहा है। प्रिया दत्त मुंबई नार्थ-सेंट्रल सीट से दो बार सांसद रह चुकी हैं। साल 2014 में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार पूनम महाजन ने उन्हें हराया था। माना जा रहा है कि पूर्व कांग्रेस सांसद प्रिया दत्त ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर 2019 का आम चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है।

दत्त ने कहा, कि पिछले साल मेरे लिए रोमांचक और ज्ञानवर्धक रहे हैं। हालांकि, मैंने अपने व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष किया। जब मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और इसने मेरे जीवन के कई पहलुओं पर काम किया। हालांकि, प्रिया दत्त ने कांग्रेस छोड़ने का या राजनीति से संन्यास लेने जैसा कोई ऐलान फिलहाल नहीं किया है।

उन्होंने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर वह पार्टी का प्रचार भी करेंगी। राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तारीफ करते हुए प्रिया ने उनके प्रति आभार जताया है।

बता दें कि मुम्बई में लोकसभा की कुल 6 सीटें हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 5 और एनसीपी ने 1 सीट पर चुनाव लड़ा था। लेकिन मुम्बई की सभी 6 की 6 सीटें बीजेपी और शिवसेना ने जीती थी। पिछले चुनाव में मोदी लहर के चलते बीजेपी को 3 और शिवसेना को 3 सीटें मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here