उत्तर प्रदेश के नए लोक सेवा आयोग अध्यक्ष संजय श्रीनेत से प्रतियोगी छात्र प्रमुख अपने मांगों को लेकर जल्द उनसे मुलाकात करेंगे। अभ्यर्थियों ने अपने मांगों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है। अभ्यर्थियों ने इसमें प्रमुख रूप से पीसीएस में स्केलिंग लागू करने, महिला आरक्षण, किसी भी भर्ती के रिजल्ट के तत्काल बाद अंकपत्र कटऑफ, उत्तरकुंजी और प्रतीक्षा सूची जारी करने को लेकर मांग कर रहे है।

छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय का कहना है कि छात्रों ने पूर्व की भांति प्रारंभिक परीक्षा में पदों की संख्या के मुकाबले 18 गुना और मुख्य परीक्षा में तीन गुना अभ्यर्थी सफल घोषित करने के मांग पर उतर सकते है।

वहीं पीसीएस में स्केलिंग व्यवस्था लागू करने की मांग की जाएगी। आने वाली पीसीएस समेत अन्य सभी परीक्षाओं में प्रदेश की महिलाओं के लिए 20प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण लागू किया जाए और आयोग की हो रही सीबीआई जांच में अध्यक्ष से सहयोग की मांग की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here