Cholera: हैजा से कैसे बचें, इस रोग के कारण, लक्षण और बचाव के बारे में जानिए यहां ?

Cholera:हैजा इस सीजन में होने वाली सबसे कॉमन बीमारी है। यह एक प्रकार का संक्रामक रोग होता है।इस हालात में रोगी के शरीर से निर्जलीकरण होता है जोकि घातक भी हो सकता है।

0
29
Cholera Cause and Symptoms
Cholera

Cholera: लगातार बढ़ती गर्मी और पारे के बीच कई लोग उल्‍टी, दस्‍त पेट संबंधी परेशानयों से तंग हें। दिल्‍ली सरकार के अस्‍पतालों की ओपीडी में आजकल हैजा के मरीजों की संख्‍या में भी बढ़ गई है।हैजा इस सीजन में होने वाली सबसे कॉमन बीमारी है। यह एक प्रकार का संक्रामक रोग होता है।इस हालात में रोगी के शरीर से निर्जलीकरण होता है जोकि घातक भी हो सकता है।
हैजे एक जीवाणु से फैलने वाला रोग है।जोकि संक्रमित लोगों के मल से पानी या खाद्य पदार्थों में जाता है। गंदा पानी, गंदगी और खुले में पड़े कटे फलों के सेवन से इसके फैलने का खतरा होता है। हैजा के जीवाणु खारी नदियों और तटीय जलमार्गों में भी पाए जातेहैं। कच्चे शंख को संक्रमण के स्रोत के रूप में पाया गया है।

Cholera 2 min

Cholera: जानिए हैजा के लक्षण

  • उलटी
  • दस्त
  • निर्जलीकरण
  • धंसी हुई आंखें
  • थकान
  • मूत्र कम होनाs
  • मुंह का सूखना
  • थकान
  • सिकुड़ी हुई त्वचा
  • अत्यधिक प्यास
  • अनियमित हृदय गति, और
  • कम रक्त दबाव
  • बुखार
Cholera 3 min

Cholera: हैजा से बचाव के उपाय

  • पानी उबालकर पियें
  • डिसइंफेक्टेड पानी का इस्तेमाल करें
  • भोजन बनाने, दांत की सफाई करने, चेहरा और हाथ धोना, बर्तन धोना, फल और सब्जियों की सफाई भी इसी पानी से करें
  • पानी को डिसइंफेक्ट करने के लिए एक मिनट तक उसे उबालें या फिल्टर कर सकते हैं
  • कच्चा भोजन, कटे फल खाने से परहेज करें
  • ओआरएस का घोल बनाकर पियें
  • आराम करें
  • सफाई का ध्‍यान रखें
  • दूषित पानी का सेवन न करें
  • दिक्‍कत बढ़ने पर शीघ्र डॉक्‍टर से संपर्क करें

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here