विश्व नेताओं के साथ 15 से ज्यादा बैठकें करेंगे PM Modi, आज 3 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता

G20 Summit 2023 में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंचने लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में कुल 15 बैठक करेंगे...

0
65
G20 Summit 2023
G20 Summit 2023

G20 Summit 2023: जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां अपने आखिरी दौर में हैं। समिट में हिस्सा लेने के लिए कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंचने लगे हैं। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में कुल 15 बैठक करेंगे। सूत्रों की मानें तो आज शुक्रवार (8 सितंबर) को पीएम मोदी कुल तीन दिन देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे, जिसमें अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरीशस के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री शामिल हैं।

साथ ही, शनिवार (9 सितंबर) को G-20 बैठकों के अलावा प्रधानमंत्री यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे।

G20 Summit 2023
G20 Summit 2023

G20 Summit 2023: विश्व नेताओं के साथ PM मोदी करेंगे 15 से ज्यादा बैठकें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व नेताओं के साथ 15 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। 8 सितंबर को पीएम मॉरीशस, बांग्लादेशी और अमेरिका के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 9 सितंबर को जी20 बैठकों के अलावा पीएम यूके, जापान, जर्मनी और इटली के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे और 10 सितंबर को पीएम फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ वर्किंग लंच मीटिंग करेंगे। वह कनाडा के साथ एक अलग बैठक करेंगे और कोमोरोस, तुर्किये, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण कोरिया, ईयू/ईसी, ब्राजील और नाइजीरिया के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों द्वारा सामने आई है। 

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here