बॅालीवुड के लव बड्स रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। जब से इस कपल ने डेटिंग शुरू की है, तब से फैंस के मन में सवाल है कि दोनों शादी के बंधन में कब बंधंगे। आपको बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के बाद रणबीर और आलिया की शादी सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में आई खबरों के अनुसार, यह जोड़ा इस साल अप्रैल में रणथंभौर में शादी करने के लिए तैयार हैं।
Ranbir Kapoor और Alia Bhatt अप्रैल में शादी के बंधन में बंधेंगे
ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी शादी के लिए शुरुआती तैयारी भट्ट और कपूर दोनों परिवारों द्वारा पहले ही शुरू कर दी गई थी। इससे पहले खबर आई थी कि रणबीर और आलिया मुंबई में ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे। हालांकि, कई बार रणथंभौर में अपनी छुट्टियां बिताने के बाद खबर है कि वे वहीं शादी करेंगे।

गौरतलब है कि रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड कैटरीना कपूर भी सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस रिजॉर्ट फोर्ट बरवारा में विक्की कौशल के साथ रणथंभौर में शादी के बंधन में बंधी थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और रणबीर ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र के कारण अपनी शादी में देरी की। देश में कोविड-19 महामारी की स्थिति के कारण फिल्म की रिलीज में देरी हुई। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित, फिल्म में मेगास्टार अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ब्रह्मास्त्र के अलावा आलिया भट्ट अगली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आएंगी। यह फिल्म 25 फरवरी को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है।

आलिया और रणबीर की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ब्रह्मास्त्र का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है। आपको बता दें कि आरआरआर के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम चार भाषाओं में पेश करेंगे।
- Gangubai Kathiawadi Trailer: ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, गंगूबाई के किरदार में छा गईं Alia Bhatt
- Happy New Year 2022 का जश्न कुछ इस तरह से सेलिब्रेट कर रहे हैं Alia Bhatt और Ranbir Kapoor, देखिए तस्वीरें