Ranbir Alia Wedding: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की शादी की डेट कंफर्म हो गई है। शादी की मेहमानों की लिस्ट से लेकर बैचलरेट पार्टी तक, कपल के शादी के बारे में सारी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। खबरों के मुताबिक रणबीर और आलिया 17 अप्रैल को मुंबई के चेंबूर स्थित आरके हाउस में शादी करेंगे। यह वह स्थान है जहां 1980 में नीतू और ऋषि कपूर की शादी हुई थी।

Ranbir Kapoor और Alia Bhatt हनीमून के लिए साउथ अफ्रीका जांएगे
हर दिन इनकी शादी को लेकर एक के बाद एक नए अपडेट सामने आ रहे हैं। शादी की खबरों के बाद अब इनके हनीमून को लेकर चर्चा हो रही है। सूत्रों के अनुसार, कपल अपने हनीमून के लिए साउथ अफ्रीका जाएंगे। बता दें कि रणबीर-आलिया की लव स्टोरी भी इसी देश में शुरू हुई थी। सूत्रों के मुताबिक आलिया साउथ अफ्रीका को अपना लकी डेस्टिनेशन मानती हैं। रणबीर और आलिया को वाइल्डलाइफ सफारी काफी पसंद है।

बताते चले कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का जश्न 13 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। कुछ रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि रणबीर अपने घर पर एक बैचलरेट पार्टी करने जा रहे हैं जिसमें वह अयान मुखर्जी, अरुण कपूर, आदित्य रॉय कपूर और अन्य सहित अपने करीबी दोस्तों को आमंत्रित करेंगे।

रणबीर-आलिया की शादी जल्द ही होने वाली है, और ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस जोड़े ने शादी से पहले बैचरल पार्टी करने के लिए एक बैंक्वेट हॉल बुक किया है। हालांकि हॉल में 40-50 लोग रह सकते हैं, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक रणबीर ने भरोसा दिलाया है कि एक बार में 15 से ज्यादा लोग मौजूद नहीं रहेंगे। कपल की शादी में कौन-कौन से सेलेब्स शामिल होंगे, उनके नाम का भी खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़ें:
Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की शादी को लेकर Shahid kapoor का आया रिएक्शन, कही ये बात
Kajal Aggarwal ने कराया मैटरनिटी फोटोशूट, बेबी बंप फ्लॉन्ट करती आईं नजर