राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘बधाई दो’ (Badhaai Do) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर में राजकुमार राव पुलिस के किरदार में नजर आ रहे हैं तो वहीं भूमि पीटी टीचर की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं। ट्रेलर में दोनों के इस अनोखे रोल को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
Rajkummar Rao की फिल्म Badhaai Do का ट्रेलर आउट
आपको बता दें कि फिल्म में भूमि लेस्बियन के किरदार में नजर आएंगी जो कि लड़को से काफी दूरी बना कर रहती हैं और शादी नहीं करना चाहती हैं। पर राजकुमार राव भूमि के प्यार में पड़ जाते हैं। फिल्म इसी के इर्द गिर्द घूमती है। ट्रेलर देखकर आपको बहुत मजा आएगा। अब सोचिए जब फिल्म का ट्रेलर इतना ज्यादा धमाकेदार है तो फिल्म कितना मजेदार होगा। फिल्म में राजकुमार राव का नाम शार्दुल है और भूमि का नाम सुमी है।

इससे पहले एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने फिल्म के नए पोस्टर को अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, ‘अरे यार अब तो यह सीक्रेट कल आउट हो जाएगा। क्योंकि कल आ रहा है हमारा ट्रेलर और हम आ रहे हैं थिएटर्स में। हे भगवान, मैं बहुत एक्साइटेड हूं।’
गौरतलब है कि इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा पहले ही हो गई थी। फिल्म निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी ने कहा था कि “जब पारिवारिक मनोरंजन विशेष रूप से कॉमेडी फिल्मों की बात आती है, तो सिनेमा एक आदर्श मंच है क्योंकि उनका पूरे परिवार के साथ आनंद लिया जा सकता है।

फिल्म में सीमा पाहवा, शीबा चड्ढा, लवलीन मिश्रा, नितीश पांडे, शशि भूषण जैसे अनुभवी कलाकार शामिल है। इस फिल्म में, Rajkummar Rao और भूमि दिलचस्प किरदारों को निभाते नजर आएंगे, जिन्हें उन्होंने कभी ऑनस्क्रीन नहीं निभाया।
यह भी पढ़ें:
- अगर Rajkummar Rao के हो पक्के वाले Fan तो उनकी ये 5 मूवी देखना मत भूलना
- ‘द लेडी किलर’ में Bhumi Pednekar की एंट्री, Arjun Kapoor के साथ लीड रोल में आएंगी नजर