बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो अपने बंगले को लेकर बेहद चिंतित हैं। सायरा बानो ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का अनुरोध किया है।

दरअसल, दिलीप कुमार के बंगले के दो प्लाट पर मालिकाना हक का झूठा दावा करने वाले बिल्डर समीर भोजवानी की रिहाई के मद्देनजर उन्होंने ऐसा किया है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मैं सायरा बानो खान प्रधानमंत्री से अनुरोध करती हूं। जमीन माफिया समीर भोजवानी जेल से बाहर आ गया है। उन्होंने आगे लिखा है कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फर्नाविस द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

पद्म भूषण से सम्मानित व्यक्ति को धन और बल के आधार पर धमकी दी जा रही है। इसी सिलसिले में आपसे मुंबई में मुलाकात का निवेदन है। बता दें कि इस साल सायरा ने पुलिस से संपर्क किया था और भोजवानी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

जनवरी में पुलिस अपराध शाखा ने दिलीप कुमार के बंगले को कथित रूप से हड़पने की कोशिश के लिए बिल्डर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

बता दें कि, दिलीप कुमार की तबीयत ठीक नहीं रहती है। इसलिए सायरा अक्सर ट्विटर का इस्तेमाल दिलीप साहब की तबीयत बारे में अपडेट देने के लिए करती रही हैं।

वे दिलीप कुमार के ट्विटर के जरिए अपनी बात रखती हैं और इस मुद्दे को लेकर भी उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here